बगैर मास्क के आए तो ब्रज के मंदिरों में नहीं मिलेगा प्रवेश

बृज दर्शन

मथुरा। ब्रज के मंदिरों में बगैर मास्क के भक्तों को दर्शन नहीं कराए जाएंगे। इसके लिए सभी प्रमुख मंदिरों के प्रबंधन ने अपनी ओर से गाइडलाइन जारी कर दी है।
इस संबंध में वृंदावन बिहारीजी मंदिर के प्रबंधक ने यह गाइड लाइन जारी की है कि मंदिर में जो भी भक्त दर्शन के लिए आएंगे, उन्हें हर हालत में मास्क लगाना होगा। दर्शन करने से पूर्व गेट पर अपने हाथ सैनिटाइज करने होंगे। बिहारीजी की तरह ही प्रेम मंदिर, रंगजी मंदिर के अलावा गोवर्धन और बरसाना के मंदिरों के प्रबंधन ने भी निर्णय लिए हैं। मथुरा के विश्वप्रसिद्ध ठाकुर द्वारिकाधीश मंदिर और कैंट काली मंदिर में भी मास्क बिना एंट्री पर रोक लगा दी गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा गौरव ग्रोवर ने बताया कि शनिवार शाम तक 5 बजे तक 255 चालान किये गए हैं। उन्होंने जनपदवासियों से अनुरोध किया है कि अपने और अपने परिवार के सदस्यों को बिना मास्क के घर से न निकलने दें।

द्वारिकाधीश मंदिर में सिटी मजिस्ट्रेट और सीओ ने किया निरीक्षण
नगर मजिस्ट्रेट जवाहरलाल श्रीवास्तव और क्षेत्राधिकारी पुलिस वरुण कुमार सिंह ने ठाकुर द्वारकाधीश मंदिर का निरीक्षण किया। कोविड की गाइडलाइनों का पालन करने के लिए दिशा निर्देश दिए।
वर्तमान में जिला प्रशासन द्वारा कोविड से लड़ने की पूरी तैयारी कर ली गई है। इसी के तहत नगर मजिस्ट्रेट जवाहर लाल श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी नगर वरुण कुमार सिंह ने विश्व प्रसिद्घ मंदिर ठाकुर द्वारकाधीश का निरीक्षण किया और निरीक्षण के दौरान मंदिर के विधि एवं मीडिया प्रभारी राकेश तिवारी एडवोकेट को कोविड संबंधी सभी गाइडलाइनओं के बारे में बताया। अधिकारीद्वय ने कहा कि दर्शनार्थियों से निवेदन किया जाए कि वह मास्क लगाकर आए और सभी गाइडलाइनओं का पालन करें। मंदिर के मीडिया प्रभारी राकेश तिवारी एडवोकेट ने बताया कि मंदिर के महाराज गोस्वामी श्री श्री 108 बृजेश कुमार जी महाराज वह मंदिर के गोस्वामी कांकरोली युवराज वागीश कुमार जी महाराज के द्वारा पूर्व में ही सभी गाइडलाइनों को पालन करने के लिए दिशा-निर्देश दिए जा चुके हैं। उसी के तहत मंदिर में सभी दर्शनार्थियों को दर्शन कराए जा रहे हैं। इस दौरान मंदिर में मंदिर के समाधानी बृजेश चतुर्वेदी जीतू और बंगाली घाट चौकी इंचार्ज गिरीश कुमार उपस्थित थे।

Spread the love