पत्नी ने की लंबी उम्र की दुआ तो पति ने दिया हेल्थ इंश्योरेंस का गिफ्ट

टॉप न्यूज़

मथुरा। करवाचौथ पर इस बार कुछ लोगों ने अपनी पत्नी के लिए खास किया है। सोना चांदी और हीरे-जवाहारात तो पति अपनी पत्नियों को करवाचैथ पर गिफ्ट के रूप में देते ही रहते हैं। पर इस वर्ष इससे इतर कुछ पतियों ने अपनी हमसफर को कुछ हटकर तोहफा दिया है। यह तोहफा है हेल्थ इंश्योरेंस का। पत्नियां जहां अपने पति की लंबी उम्र की दुआ की है तो पतियों ने उनके स्वास्थ्य को कवच दिया है।
वैसे तो पति अपनी जीवन संगिनी की सुरक्षा की जिम्मेदारी सात फेरों के समय ही उठा लेते हैं। पूरी जिंदगी उनकी हर जरूरत को पूरा करते हैं। बदलती लाइफ स्टाइल और बदलते समय में जब महिलाएं भी घर से बाहर निकल कर काम कर रही हैं और घर भी संभाल रही हैं तो एसे में उन पर दोहरी जिम्मेदारी है। इस दोहरी जिम्मेदारी के कारण महिलाएं कई बीमारियों में भी जकड़ जाती हैं। माॅडर्न समय में बदलती सोच ने पुरुषों को महिलाओं के प्रति ज्यादा संवेदनशील बनाया है। अब घर संभालने की जिम्मेदारी निभाने में वे भी सहयोग करते हैं। पुरूषों ने अब अपनी जीवन संगिनी को को अपने बराबर का दर्जा दिया है। यही कारण है कि करवचैथ पर जहां पति अपनी पत्नियों के साथ व्रत भी रखने लगे हैं तो पत्नियों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक भी हुए हैं।

हेल्थ इंश्योरेंस क्या है ?
बदलती लाइफ स्टाइल के कारण लोग बीमारियों की चपेट में बहुत ज्यादा आ रहे हैं। ऐसे में इलाज में पैसा भी बहुत खर्च होता है। कई कंपनियां अपने कर्मचारियों के लिए हेल्थ इंश्योरेंस कराती हैं तो कुछ लोग व्यक्तिगत रूप से भी हेल्थ इंश्योरेंस का लाभ लेते हैं। यह एक तरह का बीमा है, जिसमें हर महीने, हर तीन महीने, छमाही या वार्षिक किश्त जाती है। परिवार में अगर कोई बीमार हो जाता है, तो बीमा धारक इलाज की फीस के लिए बीमा कंपनी से क्लेम कर लेता है।

अपनी पत्नी को तोहफा देने वालों में
मेरी पत्नी मेरे लिए शादी के पिछले तीन वर्षों से करवाचैथ का व्रत रहकर लंबी उम्र की दुआ करती है। तो मैंने भी अपनी पत्नी को बेहतर तोहफा दिया है। ईष्वर न करे कोई भी समस्या आये, लेकिन समय की स्थितियां बदल रही हैं। हेल्थ इंश्योरेंस का यह तोहफा उनके काम आयेगा।

पत्नियों ने कहा
हम पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखते हैं। तो पति की कुछ जिम्मेदारियां हैं जो उन्हें बखूबी निभानी चाहिए। पति ने हेल्थ इंश्योरेंस का जो गिफ्ट हमें दिया है वह हमारे लिए लाभप्रद सिद्ध होगा।


चंद्र प्रकाशपाण्डेय- पत्नी कुसुमलता पाण्डेय
राहुल चौधरी- पत्नी मोनिका चौधरी
अशोक चौधरी-पत्नी पूजा चौधरी

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *