मथुरा में दो दिन तेज वर्षा और वज्रपात की चेतावनी

ब्रेकिंग न्यूज़

मथुरा। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने 18 से 19 सितंबर तक भारी वर्षा और वज्रपात की चेतावनी जारी की है। कहा गया है कि लोग जान-माल की सुरक्षा के दृष्टिगत सचेत होते हुए बचाव के आवश्यक उपाय एवं व्यवस्था करें, ताकि किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके। किसानों से भी अपील की गई है कि इस भारी वर्षा, मेघ गर्जन एवं वज्रपात से आपने आप को सुरक्षित करते हुए फसलों और उपज को भी सुरक्षित स्थान पर रखें।

प्राधिकरण की ओर से कहा गया है कि तेज हवा, वर्षा व बिजली चमकने के समय बड़े पेड़ के नीचे व कच्चे मकानों में शरण लेने से बचें। बिजली के खंभों के नीचे व आसपास दुपहिया-चार पहिया वाहन खड़ा न करे। बड़े होर्डिंग्स लगे स्थानों से दूर रहें। बैटरी से संचालित मोबाइल, इन्वर्टर इत्यादि उपकरणों को फुल चार्ज रखें। आपात स्थिति में टार्च, रेन कोट इत्यादि का प्रयोग करे।

एडीएम फाइनेंस योगानंद पांडेय ने कहा है कि वज्रपात की पूर्व चेतावनी भेजने वाली एप्लीकेशन दामिनी एप को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर लें। दामिनी एप लगभग 20 किमी के क्षेत्र में संभावित लाइटनिंग वज्रपात का अलर्ट भेजता है।

Spread the love