मथुरा। वार्ड 49 की भाजपा प्रत्याशी माधुरी सिंह ने रविवार को तूफानी जनसम्पर्क किया। उन्होंने कैलाश नगर, ब्रज नगर डैंपियर नगर पार और गुरु नानक नगर क्षेत्र में मतदाताओं से सम्पर्क किया और भाजपा को वोट देने की अपील की।
इस अवसर पर कल्पना गर्ग, हीरा अतेंद्र, ठाकुर ओमप्रकाश सिंह एमएलसी, संजय हरियाणा विजय पाल सिंह प्रिंस पांडे पवन गौतम छाया गौतम, नितिन अग्रवाल वार्ड अध्यक्ष नितिन शर्मा जिला मंत्री हेमंत अग्रवाल महानगर उपाध्यक्ष बृजेश कुंतल एडवोकेट भूषण कमल पिछड़ा वर्ग राष्ट्रीय सदस्य जनार्दन शर्मा सांसद प्रतिनिधि
माधुरी सिंह, नीतू शर्मा, अनिता हरियाणा, पूजा चौधरी
प्रतिमा सिंह, सरोज वर्मा, अंजना, आरती, सरोज गोला, प्रिया चौधरी, नीतू और हेमलता चौधरी आदि मौजूद रहे।