1 नवंबर से शुरू होगा मतदाता सूची पुनरीक्षण, वोट बढ़ाने का मिलेगा मौका

टॉप न्यूज़

मथुरा। महिला एवं युवा मतदाता जागरूकता मेला का आयोजन 01 नवंबर 2021 को किशोरी रमन महिला पीजी महाविद्यालय में किया जा रहा है। 1 नवंबर से ही विशेष संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण अभियान पंजीकरण आरंभ होने जा रहा है, जो 1 से 30 नवंबर तक चलेगा, उसी संदर्भ में यह मतदाता पंजीकरण मेले का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें बूथ लेवल अधिकारी भी वहां पर पंजीकरण फॉर्म के साथ उपस्थित रहेंगे।
क्षेत्र की जनता भी अपना मतदाता के रूप में पंजीकरण करा सकेगी। यह मतदाता पंजीकरण मेला दीपावली मेले के साथ दीपोत्सव के रूप में भी मनाया जा रहा है, जिसमें विभिन्न प्रकार की स्टॉल का भी आयोजन किया जा रहा है। इसमें मतदाता जागरूकता से संबंधित दिए, रंगोली आदि प्रदर्शित की जाएंगी और मतदाता जागरूकता से संबंधी पोस्टर प्रदर्शनी लगाई जाएगी।
अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें पूरे प्रदेश में मतदाता साक्षरता क्लब ईएलसी, वोटर अवेयरनेस फोरम, चुनाव पाठशाला आदि के गठन के संबंध में समीक्षा की गई। मतदाता साक्षरता क्लब के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान को गति देने की बात कही। वीसी में मुख्य रूप से मुख्य विकास अधिकारी डाॅ0 नितिन गौड़, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व योगानंद पाण्डेय ,नगर मजिस्ट्रेट स्वीप नोडल प्रभारी जवाहर लाल श्रीवास्तव, जिला सूचना अधिकारी, स्वीप कोऑर्डिनेटर डॉ पल्लवी सिंह, जिला मास्टर ट्रेनर मनीष दयाल, अखिलेश यादव एडीओ डी सी राजोरिया आदि उपस्थित रहे।

Spread the love