मथुरा। लोकसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर मथुरा महानगर में वोटर चेतना अभियान महानगर अध्यक्ष घनश्याम लोधी के नेतृत्व में शुरु हो गया है। मतदाता सूची पुनरीक्षण से जुड़े इस विशेष अभियान के अंतर्गत भाजपाई घर-घर संपर्क कर हर दरवाजे पर दस्तक दे रहे हैं और नए मतदाताओं से संपर्क कर रहे हैं।
कृष्णा नगर मंडल की लक्ष्मी नगर कॉलोनी में महानगर महामंत्री प्रदीप गोस्वामी के नेतृत्व में वोटर चेतना अभियान चलाया गया। कार्यकर्ताओं द्वारा नवीन मतदाताओं को फॉर्म 6 बांटे गए और मौके पर भरवाए गए। महामंत्री प्रदीप गोस्वामी ने कहा कि पार्टी की कोशिश है कि जनवरी 2024 तक 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले सभी युवाओं के नाम मतदाता सूची में शामिल कराकर उन्हें मताधिकार दिलाया जाए ताकि नवमतदाता भाजपा से भावनात्मक रिश्ते का जुड़ाव महसूस कर सकें। विवाह या अन्य किसी कारण से बूथ से अन्यत्र जा चुके या दिवंगत मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से कटवाने का कार्य भी पार्टी इस अभियान के माध्यम से करेगी। बूथों पर पार्टी के बूथ अध्यक्षों और बूथ लेवल एजेंट द्वारा मतदाता सूची का अवलोकन, सत्यापन और वाचन किया जा रहा है। अभियान के दौरान महानगर उपाध्यक्ष चंद्रपाल कुंतल, श्याम सिंघल, प्रेमचंद महावर, यज्ञदत्त कौशिक, नरेंद्र फौजदार और योगेश महावर आदि मौजूद रहे।