स्वच्छता और यातायात के प्रति स्वयंसेवकों को किया जागरूक

टॉप न्यूज़

मथुरा। राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई श्रीकृष्ण इंटर कॉलेज गोकुल में विशेष शिविर के पांचवें दिन स्वच्छता अभियान शुरू कराया गया।
कार्यक्रम में यातायात पुलिस के डिप्टी एसपी ओमप्रकाश द्वारा सभी स्वयंसेवकों को ट्रैफिक के नियमों से अवगत कराया गया। ट्रैफिक के जानमाल को कैसे बचाया जा सकता है, इस पर उनकी विशेष जानकारी बच्चों को दी गयी। इससे पहले विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ कमल कौशिक के साथ दीप प्रज्वलित कर मां शारदे के आगे नमन किया। तत्पश्चात विद्यालय के छात्राओं द्वारा उनके आगमन पर स्वागत गीत गाया गया।
मुख्य अतिथि ने बताया कि ट्रैफिक नियमों को न मानने के कारण जो जीवन में हानि होती है, उसको कभी भी पूरा नहीं किया जा सकता।
कार्यक्रम के अंत में जिला विद्यालय निरीक्षक रणवीर सिंह का स्वागत पटका एवं उढ़ाकर किया गया।

उसके बाद मुख्य अतिथि ने शिक्षा नीति के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी। इस अवसर पर कार्यक्रम में एनएसएस प्रभारी शिवचरणलाल शर्मा के साथ विद्यालय के शिक्षक के रूप में पवन कुमार, अनिल सोनी, अरुण कुमार, ज्ञानेंद्र पाल सिंह और बृजेश शर्मा आदि मौजूद रहे।

Spread the love