मथुरा । कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश धनगर ने दैनिक कार्यों के बाद पूजा-पाठ की और बगुलामुखी मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे। यहां उन्होंने जीत की कामना की। इसके बाद पार्टी के चीफ इलेक्शन एजेंट हरिमाधव शरण रावत से लक्ष्मीनगर जाकर मुलाकात की। दोपहर में मंडी समिति में जाकर स्क्रूटनी की। दोपहर बाद घर आ गए, जहां कुछ लोग उनको घर पर ही मिले। शाम को वृंदावन में बांकेबिहारी मंदिर पहुंचे, जहां दर्शन अपनी जीत की मनौती मांगी। इसके बाद पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ चुनावी मंत्रणा की।