बांकेबिहारी मंदिर में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद ही होंगे दर्शन

बृज दर्शन

मथुरा। वृंदावन के विश्व प्रसिद्ध ठाकुर बांकेबिहारीजी मंदिर में भगवान के श्रीविग्रह के दर्शन अब ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद ही होंगे। एक बार में ऐसे केवल पांच लोगों को ही प्रवेश दिया जाएगा, जिन्होंने रजिस्ट्रेशन कराया होगा। सुबह और शाम दोनों समय को मिलाकर कुल 2 हजार लोगों को दर्शन कराने का मंदिर प्रबंधन ने फैसला लिया है।
इस संबंध में मंदिर की ओर से जारी सूचना के अनुसार कोरोना संक्रमण के बढ़ते हुए प्रसार को दृष्टिगत रखते हुए एवं कोविड नियमों के अनुक्रम में मंदिर में आम दर्शनार्थियों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के उपरांत ही प्रवेश दिया जाएगा। जबकि मथुरा-वृंदावन के स्थानीय लोग केवल आधार कार्ड या निवास प्रमाण पत्र से दर्शन कर सकेंगे। मंदिर में दस साल से कम के और साठ साल के ऊपर के लोग प्रवेश नहीं करेंगे। बीमारों को भी प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराए हुए बाहरी लोग मंदिर में पांच-पांच की संख्या में एक बार में प्रवेश करेंगे। सुबह एक हजार और शाम को एक हजार, इस प्रकार दोनों समय एक दिन में 2 हजार श्रद्धालुओं को प्रवेश कराया जाएगा। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन बिल्कुल निशुल्क होगा।

ऐसे होगा रजिस्ट्रेशन

बांकेबिहारी मंदिर के अधिकारिक पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। जिसका लिंक दर्शन डॉट यात्राधाम डॉट ओआरजी/श्रीबांकेबिहारी टेंपल डॉट एचटीएमएल है।


श्रीरंगनाथ मंदिर में अनिवार्य हुआ फेस मास्क
श्रीरंगनाथ मंदिर के सीईओ अनघा श्रीनिवासन ने बताया है कि मंदिर में किसी भी दर्शनार्थी को बिना फेस मास्क के दर्शन नहीं करने दिया जाएगा। मंदिर के प्रवेश द्वारों पर सेनेटाइजर मशीनें लगाई गई हैं। उन्होंने श्रद्धालुओं-दर्शनार्थियों से सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करने का आह्वान किया है।


श्रीकृष्ण जन्मस्थान के मंदिरों के पट रात 8 बजे होंगे बंद
विशेष कार्याधिकारी श्रीकृष्ण जन्मस्थान सेवा संस्थान के अनुसार कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए जिलाधिकारी द्वारा लागू किए गए नाइट कफ्र्यू के कारण केजेएस स्थित मंदिरों के पट रात 8 बजे बंद कर दिए जाएंगे।


मंदिर प्रबंधन द्वारा श्रद्धालुओं के लिए जारी की गई गाइडलाइन
1-दर्शनार्थी अधिक भीड़ भाड़ वाली जगह जाने से बचें
2-अति आवश्यक होने पर ही यात्रा करें, कोरोना का प्रकोप खत्म होने पर ही यात्रा का कार्यक्रम बनाएं
3-60 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों, बच्चों और रोगियों को स्वास्थ्य संबंधी आवश्यकताओं के लिए ही घर से निकलना चाहिए
4-सार्वजनिक स्थानों पर पान, गुटखा, तम्बाकू न खायें
5-हाथ धोने के लिए उच्च गुणवत्ता का सेनेटाइजर/साबुन का प्रयोग करें। दिन में कई बार 20 सेकेंड तक हाथों को धोएं
6-अपने आसपास के स्थानों पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा कीटनाशकों का छिड़काव कराएं
7-हर एक घंटे में या यथा संभव गर्म पानी पीते रहें
8-खुले में खाद्य पदार्थों के सेवन से बचें

Spread the love