मथुरा। वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव हेतु स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से विश्व हिंदू परिषद मथुरा महानगर द्वारा मंगलवार को केशव भवन, कल्याण करोति के पीछे मसानी पर कोरोना टीकाकरण शिविर लगाया गया। प्रातः काल 10:00 बजे प्रारंभ हुए कोरोना टीकाकरण शिविर का शुभारंभ विधायक पूरन प्रकाश एवं विश्व हिंदू परिषद के प्रदेश संगठन मंत्री सुनील, महानगर पालक सुरेंद्र चौधरी द्वारा भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीपार्चन से किया गया। टीकाकरण शिविर में कोबाशील्ड की पहली व दूसरी एवं कोवैक्सीन की केवल दूसरी डोज लगाई गई ।18 वर्ष से ऊपर की आयु के 400 से भी अधिक महिला एवं पुरुषों ने टीकाकरण कराया। टीकाकरण के इस अवसर पर विहिप कार्याध्यक्ष अमित जैन ने उपस्थित महिलाएं एवं पुरुषो को वैक्सीन का महत्व बताते हुए सभी से अधिक से अधिक वैक्सीन लगवाने का आग्रह किया एवं 2 गज की दूरी मास्क जरूरी के नियम पालन पर भी जोर दिया। विश्व हिंदू परिषद द्वारा आयोजित इस शिविर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह विभाग कार्यवाह डॉक्टर संजय, सह महानगर कार्यवाह विजय बंटा सर्राफ, सेवा भारती संगठन मंत्री सुनील, सेवा प्रमुख जगदीश, श्यामाचरण, अंकित निषाद, प्रेमचंद, विवेक ,विजय गुर्जर, विवेक चौधरी ,ठाकुर योगेश आदि प्रमुख दायित्व वान कार्यकर्ता व्यवस्था में रहे।