विश्व हिंदू परिषद ने आयोजित किया कोरोना टीकाकरण शिविर

देश

मथुरा। वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव हेतु स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से विश्व हिंदू परिषद मथुरा महानगर द्वारा कोवैक्सिन एवं कोवशील्ड टीकाकरण सेवा शिविर, सोनी धर्मशाला गोविंद नगर मथुरा पर आयोजित किया गया। शिविर का प्रारंभ भारत माता के चित्र पर प्रख्यात कथावाचक अतुल कृष्ण महाराज द्वारा की दीपर्चन एवं संघ के विभाग कार्यवाह डॉक्टर संजय द्वारा पुष्पार्चन से हुआ। कोरोना टीकाकरण सेवा शिविर में लगभग 600 महिला एवं पुरुषों (18+ व 45+) ने रजिस्ट्रेशन कराया। टीकाकरण हेतु नागरिकों में भारी उत्साह प्रकट हुआ। भीषण गर्मी काल में भी नागरिक टीकाकरण हेतु उत्साहित दिखाई पड़ रहे थे। टीकाकरण के महत्व को समझाते हुए विश्व हिंदू परिषद के महानगर कार्याध्यक्ष अमित जैन ने कहा कि कोरोना से बचाव हेतु वैक्सीन के साथ-साथ 2 गज दूरी मास्क जरूरी के नियम को भी अपनाना आवश्यक है।सरकार द्वारा निर्देशित नियमों का पालन करने पर ही कोरोना महामारी से बचा जा सकता है, इसलिए सभी नागरिकों को अधिकाधिक संख्या में टीकाकरण करा कर शासन के निर्देशों का पालन करना चाहिए। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ महानगर सह कार्यवाह विजय बंटा सर्राफ ने शिविरों के आयोजन पर बोलते हुए कहा कि देश में उपस्थित इस आपदा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पूरी तरह सक्रिय है। कोरोना से बचाव हेतु टीकाकरण शिविर मथुरा जिले में सर्वाधिक संघ द्वारा आयोजित किए गए हैं। संघ का प्रयास है कि समाज के प्रत्येक नागरिक का टीकाकरण हो, इसलिए संघ नागरिकों की सुविधा दृष्टि से जिले के अनेक अलग-अलग स्थानों पर स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से टीकाकरण शिविर आयोजित कर रहा है। कोरोना टीका करण सेवा शिविर में विहिप के देवेंद्र सिंह राठौर, ठाकुर ओमप्रकाश सिंह, महामंत्री विवेक चौधरी, राकेश शर्मा ,सेवा प्रमुख ठाकुर धर्मपाल, सतीश सरकर, चिंटू बघेल, नरेंद्र गुर्जर ,विनोद, गौरव भटनागर ,योगेश ठाकुर, गिरीश सर्राफ, आदि प्रमुख जन व्यवस्थाओं में रहे।

Spread the love