पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्म उत्सव पर 22 से 25 सितंबर तक आयोजित होगा विराट मेला

ब्रेकिंग न्यूज़

दीनदयाल धाम मेला में जनप्रतिनिधि करेंगे सहयोग

मथुरा। भारत माता के अमर सपूत, एकात्म मानव दर्शन के प्रणेता पं. दीनदयाल उपाध्याय के जन्मोत्सव पर दीनदयाल धाम में 22 से 25 सितंबर तक आयोजित होने वाले विराट मेला के संबंध में जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में मेला को दिव्य-भव्य रूप देने की योजना तैयार की गई।
अशोक टैंटीवाल अध्यक्ष पं. दीनदयाल उपाध्याय स्मृति महोत्सव समिति दीनदयाल धाम फरह ने सरस्वती विद्या मंदिर दीनदयाल नगर मथुरा में बुधवार को देर शाम आयोजित बैठक में जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार का मेला दिव्य- भव्य स्वरूप में होगा। उन्होंने बताया कि मेले में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं राज्यपाल उत्तर प्रदेश सरकार प्रतिभाग करेंगे। साथ ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ अधिकारी और विविध संगठनों के पदाधिकारियों का बौद्धिक मार्गदर्शन प्राप्त होगा।
अध्यक्ष टैंटीवाल ने जानकारी दी कि इस बार मेले में हुनर हाट की स्टॉल के साथ ही सरकारी और अन्य संस्थाओं की प्रदर्शनी भी विशाल स्तर पर लगेंगी। उन्होंने जन प्रतिनिधियों से पूर्व की भांति मेला में आर्थिक सहयोग करने का सहयोग मांगा। सभी ने मेला में हर प्रकार से सहयोग करने का आश्वासन दिया।
बैठक में विधायक श्रीकांत शर्मा, ठा. ओमप्रकाश सिंह विधान परिषद सदस्य, किशन चौधरी अध्यक्ष जिला पंचायत, विनोद अग्रवाल अध्यक्ष भाजपा मथुरा महानगर, जनार्दन शर्मा सांसद प्रतिनिधि, मुकेश गौतम पूर्व चेयरमैन वृंदावन, योगेश आवा, कमल कौशिक एवं राजकुमार मांट वाले प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Spread the love