मथुरा। मंगलवार को मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण ने वृंदावन के वाराह घाट पर खादर क्षेत्र में बनाए गए दो आवासीय भवनों को तोड़ दिया है। इनके विरुद्ध पूर्व में नोटिस जारी किए गए थे।
एमवीडीए के सचिव राजेश कुमार ने वृंदावन क्षेत्र में अवैध निर्माण पर कार्रवाई के लिए अभियान चला रखा है। इसी क्रम में वाराह घाट पर खादर क्षेत्र में दो आवासीय भवनों के ध्वस्तीकरण आदेश दिए गए थे। मंगलवार को इन्हीं ध्वस्तीकरण आदेशों के अनुपालन में वृंदावन थाना की पुलिस के सहयोग से प्राधिकरण के ओएसडी प्रसून द्विवेदी के निर्देशन में सहायक अभियन्ता राजेश्वर सिंह, अवर अभियंता एसडी पालीवाल और अनिल कुमार सिंघल ने अवैध निर्माणों के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की।