कामधेनु गौ विज्ञान केंद्र से ग्रामीणों को मिलेगा रोजगार

टॉप न्यूज़

ग्वाला फाउंडेशन व अखिलभारतीय ब्रज समाज कल्याण संस्था के संयुक्त तत्वावधान में थिरावली में खुला कामधेनु केंद्र

भरतलाल गोयल, NEWS4LIVE

फरह। कमला देवी किसानी रोजगार कार्यक्रम के तहत ग्वाला फाऊंडेशन न्यू दिल्ली व अखिल भारतीय ब्रज समाज कल्याण संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में फरह के गांव थिरावली में कामधेनु गौ विज्ञान केंद्र का उदघातन किया गया।
इस मौके पर मंडलीय आयुर्वेद चिकित्साधिकारि डा इन्दु आहुजा ने कहा कि केंद्र खुलने से ग्रामीणों के रोजगार के द्वार खुलेंगे। गौ आधरित उत्पाद निर्माण विशेषज्ञ प्रेमलता ने कहा कि गौ के गोबर से दिये व मूर्ति निर्माण अन्तराष्ट्रीय स्तर पर बडा रोजगार दे रहा है। सीआईआर जी के निदेशक डा बीएस राय ने कहा कि वे इस सम्बंध में केम्प आयोजित करायेंगे। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा योगेन्द्र सिंह पंवार ने कहा कि गौ आधारित उत्पादों की बडे स्तर पर मांग है। निदेशक पण्डित दीनदयाल स्मारक समिति सोनपाल जी ने कहा कि वर्तमान में स्वदेशी की डिमांड बढ रही है। धाम में गौ उत्पाद आधारित पंचगव्य की बेहद मांग हर समय बनी रहती है। पर्यावरणविद रमन,वैध निर्मला आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये। संचालन योगेन्द्र सिंह भदौरिया ने किया व अध्यक्षता राष्ट्रीय गौसेवा आयोग के निदेशक राजेन्द्र ने की। इस मौके पर हवन यज्ञ भी किया गया,जिसके पुरोहित गुरुकुल विवि वृंदावन के आचार्य विपिण विहारी रहे। कार्यक्रम मे सेकडो ग्रामीण मौजूद रहे।

Spread the love