मथुरा। विजिलेंस एवं क्षेत्रीय इंजीनियरों ने अभियान चलाते 30 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ी। इससे चोरी करने वालों में खलबली मच गई।
सोमवार को एसडीओ कृष्णानगर पंकज शर्मा,जेई अशोक यादव ने विजिलेंस टीम के साथ हाईलाइन लॉस फीडर दरेसी पर दोपहर में चेकिंग की। दोपहर में की गई चेकिंग से गड़बड़ी करने वालों में अफरा-तफरी मच गई। अतिरिक्त केबलें लोग हटाने लगे,लेकिन इस बीच सात लोगों के यहां चोरी पकड़ ली गई। वीडियो ग्राफी एवं फोटोग्राफी की गई। वहीं दतिया के नवागत एसडीओ मनीष बंसल ,जेई ध्रुव साहू, विजिलेंस प्रभारी मनमोहन सिंह, विजिलेंस जेई किशन ने टीम सहित असगरपुर एवं जखनगांव में अचानक छापामार कार्रवाई की। यहां छह स्थानों पर चोरी पकड़ी। पांच-पांच किलोवाट लोड मिला। एसी भी चलते मिले। केबल उतार ली गईं। इससे पूर्व जेई ध्रुव साहू ने मुकुंदपुर में आठ एवं खामनी-गनेशरा क्षेत्र में सात स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ी। विजिलेंस जेई के अनुसार बिजली थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है। इसमें लाखों रुपये का जुर्माना संभावित है। इधर टीमों ने कार्रवाई से चीफ इंजीनियर एवं एसई को प्रगति से अवगत कराया है। जल्द चोरी करने वालों पर जुर्माना नोटिस भेजा जाएगा।