मथुरा। विद्युत विजिलेंस एवं छाता टीम ने संयुक्त रूप से क्षेत्र में नगला विर्जा में छापा मारा। यहां टीम को नौ स्थानों पर बिजली चोरी मिली। दो घरों में डायरेक्ट एसी चलते मिले। रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है।
छाता टीम एवं विजिलेंस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए नगला विर्जा में नौ स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ी। वहीं बकाए पर कनेक्शन कटवाने भी शुरू कर दिए गए हैं।
एसडीओ नवनीत सिंह,जेई केशव ,विजिलेंस प्रभारी शिव कुमार टीम सहित नगला विर्जा पहुंचे और चेकिंग शुरू कर दी। कनेक्शन चेक किए जाने लगे। मीटर को देखा। चेकिंग के दौरान नौ स्थानों पर बिजली चोरी के मामले पकड़ में आए। एक निजी नलकूप भी बिना कनेक्शन चलते मिला। दो घरों में डायरेक्ट एसी चल रहा था। वीडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी की। एसडीओ छाता के अनुसार नौ लोगों के यहां चोरी मिली हैं। दो घरों में डायरेक्ट एसी चल रहे थे। चेकिंग के दौरान ग्रामीणों से अपील की कि वह मीटर से ही बिजली का उपयोग करें।