द ब्रज फाउंडेशन की सीबीआई जांच की मांग से विहिप-संतों ने अपने को किया अलग

टॉप न्यूज़

मथुरा। संतों और द ब्रज फाउंडेशन के बीच चल रही रस्साकसी के बीच विहिप के अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष को दिए ज्ञापन को लेकर विहिप एवं संत समाज ने अपने को अलग कर लिया है। सुदामाकुटी में हुई संत सभा में विहिप के अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष चंपत राय को ज्ञापन देकर द ब्रज फाउंडेशन के अध्यक्ष एवं पत्रकार विनीत नारायण की सीबीआई जांच की मांग करने वाले मुद्दे पर अखिल भारतीय चतुःसंप्रदाय के श्रीमहंत फूलडोल बिहारी दास ने अपने को अलग कर लिया है। रविवार की हुई बैठक में संतों ने कहा कि वह किसी विवाद में नहीं पड़ना चाहते हैं।

इधर, विश्व हिंदू परिषद के महानगर जिलाध्यक्ष अमित जैन ने कहा कि शनिवार को सुदामा कुटी में अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या के महासचिव चंपत राय की अध्यक्षता में एवं अखिल भारतीय संत समिति के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. जितेंदानंद सरस्वती, संत ज्ञानानंद महाराज, संत सुतीक्षण दास महाराज, अनंतवीर महाराज, संतों एवं धर्माचार्यों के सानिध्य में संत सभा हुई। बैठक में आए संतों, धर्माचार्यो, भागवताचार्यों का विहिप द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

द ब्रज फाउंडेशन ने किया जांच की मांग का समर्थन

द ब्रज फाउंडेशन की सीबीआई जांच की संतों की मांग पर फाउंडेशन ने जांच की मांग को जायज ठहराया है। फाउंडेशन के सचिव रजनीश कपूर ने जारी विज्ञप्ति में कहा कि जांच की मांग तो हम दो वर्षों से कर रहे हैं। शासन जांच करवा ले, इससे दूध का दूध पानी का पानी सामने आ जाएगा। अभी पिछले हफ्ते ही ये मांग प्रदेश के मुख्य सचिव से भी की थी।

Spread the love