मथुरा। विश्व हिंदू परिषद नेता अमित जैन ने ज्ञान वापी में दिव्य स्वरूप में 12 फुट के शिव लिंग के प्रकटीकरण के अवसर पर समस्त भारतीय समाज को बधाई दी है
उन्होने समस्त मथुरा वासियों, ब्रज वासियों, प्रदेशवासियों और भारत वासियों से यह भी आग्रह किया है कि पूरे भारतवर्ष में दिवाली जैसा त्योहार मानना चाहिए। घर-घर में घी के दीपक जलने चाहिए और ढोल नगाड़े बजने चाहिए। आज सत्य की जीत निश्चित है “सत्यम शिवम सुंदरम “।