मतदाता जागरूकता के लिए आयोजित होंगे विभिन्न कार्यक्रम

मथुरा समाचार

मथुरा। नगर मजिस्ट्रेट/स्वीप नोडल अधिकारी जवाहर लाल श्रीवास्तव की अध्यक्षता में स्वीप के कार्यक्रमों को लेकर पत्रकार संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें विभिन्न प्रमुख समाचार पत्रों के संवाददाताओं ने प्रतिभाग किया। संवाद कार्यक्रम में स्वीप नोडल अधिकारी जवाहर लाल श्रीवास्तव ने कहा कि आगामी वर्ष चुनाव है, जिसको देखते हुए स्वीप के अंतर्गत मतदाता जागरूकता के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।


मतदाता अपने मत की शक्ति को पहचाने और अपने मत का प्रयोग करें , व सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में अपनी भागीदारी निभाएं। स्वीप कोऑर्डिनेटर डा पल्लवी सिंह ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार स्वीप के तहत विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जाता है जिसमें प्रमुख विषय होता है मतदाता जागरूकता कार्यक्रम।
सभी मतदाताओं को चुनाव में बढ़-चढ़कर मतदान करना चाहिए। स्वीप मीडिया प्रभारी मनीष दयाल ने जानकारी देते हुए बताया की जेंडर रेशियो के ऊपर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। विधानसभा वार इस की समीक्षा भी की जा रही है और जेंडर रेशियो को बेहतर बनाने के प्रयास भी किए जा रहे हैं।

Spread the love