युवाओं के लिए वैक्सीनेशन की तैयारी, केन्द्र किए चयनित

देश

कोविन ऐप पर आज से कराना होगा पंजीकरण, मैसेज आने पर पहुंचना होगा निर्धारित केन्द्र पर
मथुरा। युवाओं के लिए कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारियां स्वास्थ्य विभाग ने शुरू कर दी हैं। रविवार से कोविन ऐप पर लाभार्थी को पंजीकरण कराना होगा। सोमवार से वैक्सीनेशन शुरू होगा।
जनपद में 18 वर्ष से लेकर 44 वर्ष तक के लाभार्थियों को कोरोना वैक्सीन सोमवार से लगेगी। इसके लिए लाभार्थियों को कोविन ऐप पर जाकर अपना पंजीकरण एवं निकट का केन्द्र भरना होगा। मोबाइल पर मैसेज आने पर लाभार्थी को वैक्सीनेशन के लिए जाना होगा।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा छाता, मांट, चौमुहां,वृंदावन, कोसी, गोवर्धन, राया, सुरीर,बरसाना,महिला अस्पताल, झींगुर पुरा केन्द्र लक्ष्मीनगर केन्द्र सुखदेव नगर एवं हैजा अस्पताल में वैक्सीनेशन की तैयारी की है। संयुक्त निदेशक रवीन्द्र गुप्ता एवं सीएमओ डा.रचना गुप्ता ने वैक्सीनेशन के बारे में जानकारी एवं समीक्षा की। निर्देशित किया है कि शासन की गाइड लाइन के अनुसार वैक्सीनेशन कार्य हो।
वर्जन
–18 से लेकर 44 वर्ष तक की उम्र वाले लाभार्थियों के कोरोना वैक्सीन सोमवार से निर्धारित 14 केन्द्रों पर लगेगी। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी सभी तैयारियां पूर्ण कर ली हैं। पंजीकरण रविवार से होंगे। 14 हजार टीके सीएमओ कार्यालय को मिल गए हैं। अपील की कि वैक्सीन लगवाने को लाभार्थी पंजीकरण कराएं और वैक्सीन लगवाएं।
क्रासर

-डा.राजीव गुप्ता, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी

Spread the love