अन्नपूर्णा फाउंडेशन के तत्वाधान में लगवाया गया वैक्सीनेशन कैंप

देश

अन्नपूर्णा फाउंडेशन के अन्नमित्रो की मेहनत लाई रंग 545 लोगों ने लगवाई वैक्सीन

जिलाधिकारी और महापौर सहित कई समाजसेवी हस्तियों ने किया वैक्सीनेशन कैंप का शुभारंभ

मथुरा। अन्नपूर्णा फाउंडेशन के तत्वाधान में आज एक वैक्सीनेशन कैंप मसानी स्थित चित्रकूट धाम में लगवाया गया जिसमें अन्नपूर्णा अन्नमित्रों की मेहनत से 18 प्लस और 45 प्लस बाले सभी लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
मसानी स्थित चित्रकूटधाम में अन्नपूर्णा फाउंडेशन और स्वास्थ विभाग के सहयोग से लगे वैक्सिनेशन कैंप में 545 लोगों ने वैक्सीन लगवाई 10:00 बजे शुरू हुए कैंप में शाम पांच बजे तक सभी लोगों ने हिस्सा लिया।
वैक्सीनेशन कैंप का शुभारंभ जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल और नगर निगम मथुरा वृंदावन के महापौर मुकेश आर्य बंधु के कर कमलों द्वारा किया गया। वही शुभारंभ में जेएसआर ग्रुप के चेयरमैन और रामलीला सभा के सभापति जयंती प्रसाद अग्रवाल और कोरोना के नोडल अधिकारी भूदेव सिंह भी मौजूद रहे।
वैक्सीनेशन का शुभारंभ करने आए जिलाधिकारी ने बताया कि सभी लोगों को केंद्र सरकार द्वारा निशुल्क वैक्सीनेशन कराया जा रहा है और कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए सभी जनपद वासियों से खुद जिलाधिकारी ने अपील करते हुए कहा कि सभी को बढ़-चढ़कर वैक्सीनेशन लगवानी चाहिए और अपने आसपास के लोगों को भी जागरूक करना चाहिए।
महापौर मुकेश आर्य बंधु ने भी मथुरा की सभी सम्मानित जनता से अपील की है कि सरकार द्वारा लगवाई जा रही वैक्सीनेशन में आए और वैक्सीनेशन करवाएं।

रामलीला सभा के सभापति जयंती प्रसाद अग्रवाल ने अन्नपूर्णा फाउंडेशन की प्रशंसा करते हुए कहा कि मथुरा जिले में वैसे तो बहुत सारी संस्थाएं हैं लेकिन पिछले 4 वर्षों से जिस तरह से अन्नपूर्णा फाउंडेशन जरूरत, असहाय और गरीब लोगों की भूख और कपड़े को लेकर जो सेवा प्रतिदिन करती है वह प्रशंसा के लायक है। और वही जयंती प्रसाद अग्रवाल द्वारा अन्नपूर्णा फाउंडेशन के सभी अन्नमित्रों को भी बहुत साधुवाद दिया और कहा की अन्नपूर्णा फाउंडेशन जिस तरीके से कार्य कर रही है वह आगे भी निरंतर चलती रहे और उनका जो भी सहयोग रहेगा वह हमेशा फाउंडेशन के लिए करेंगे।
अन्नपूर्णा फाउंडेशन से राहुल अग्रवाल,वेदप्रकाश,गज्जू लाला,मुकेश गुप्ता,कन्हैया सर्राफ, गौरव गोयल एडवोकेट,भरत गर्ग,केतन गुप्ता, जयगोपाल अग्रवाल,नीरज अग्रवाल,नवीन अग्रवाल,दक्ष गोयल, चिराग अग्रवाल, सोनू हाथी, प्रभात अग्रवाल एवम सभी अन्नमित्र मौजूद रहे।

नियर टू होम वैक्सीनेशन अभियान शनिवार को नहीं चलाया गया। आठ हजार से अधिक लाभार्थियों के वैक्सीन लगी है। जिन लाभार्थियों को दूसरी डोज लगनी है वह समय से लगवा लें। प्रतिदन मॉनीटरिंग हो रही है।
प्रतिदिन करीब 12 हजार डोज लग रही हैं। इसकी संख्या घटती-बढ़ती रहती है। लगाए जा रहे कैंपों में भी अच्छा वैक्सीनेशन हो रहा है।
-डा. राजीव गुप्ता, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी

Spread the love