मथुरा। जिला सहकारी बैंक लिमिटेड के सभापति ठाकुर मेघश्याम सिंह की अध्यक्षता में किसान भवन डैंपियर नगर आयोजित सहकारिता सम्मेलन में मुख्य अतिथि डा. तेजवीर सिंह तेवतिया उप कृषि निदेशक( शोध) ने फर्टिलाइजर कंट्रोल अर्डर एक्ट के बारे में विस्तृत जानकारी दी। विशिष्ट अतिथि उप कृषि निदेशक धुरेंद्र कुमार ने कृषि विभाग की योजनाओं के बारे में बताया। वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक आगरा मंडल आगरा डा. राकेश कुमार ने गुरुद्वारा उत्पादित कृष्ण निवेशों के बारे में जानकारी देते हुए जिंक सल्फेट के फसलों में महत्व पर प्रकाश डाला। कृषि विज्ञान केंद्र मथुरा के वरिष्ठ वैज्ञानिक डा. वाईके शर्मा ने सामयिक कर्षण क्रियाओं के बारे में बताया। जिला सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारी समितियां एवं उप महाप्रबंधक सचिव जिला सहकारी बैंक रविंद्र कुमार ने सभी अपर जिला सहकारी अधिकारियों, उप महाप्रबंधकों, सहायक विकास अधिकारी (सहकारिता), सचिव साधन/आत्मनिर्भर सहकारी समितियों ने आह्वान किया कि वह समय से सहकारी देयों की वसूली करते रहें। साथ ही समय से समितियां खोलकर किसानों को फसली ऋण की आपूर्ति करते रहें। कार्यक्रम के संचालक कृभको के वरिष्ठ प्रबंधक विपणन सुखेंद्र सिंह ने जैव उर्वरकों के बारे में जानकारी दी। जिला प्रबंधक पीसीएफ संतोष शर्मा, सचिव जिला सहकारी संघ शिव प्रकाश ने उर्वरक आपूर्ति के विषय में प्रकाश डाला। वरिष्ठ क्षेत्र प्रबंधक इफको सत्यवीर सिंह ने पीओएस मशीन से उर्वरक वितरण के लिए उपस्थित सहकारी कर्मियों को जानकारी दी। सम्मेलन में उप महाप्रबंधक भारती, सुमित शर्मा, अपर जिला सहकारी अधिकारी संजीव गौतम, शिव प्रकाश और करण सिंह आदि मौजूद थे।