-उपभोक्ताओं से की बातचीत, भरवाए गए फार्म, समस्या का किया निस्तारण
मथुरा। स्मार्ट मीटर का फीड बैक लेने गुरुवार को शहरी इंजीनियर साइकिल पर निकले। जगह-जगह रूककर उपभोक्ताओं से बातचीत कर समस्या जानी। फार्म भी भरवाए गए। समस्या का निस्तारण कराया।
ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा के निर्देश पर बिजली विभाग ने पब्लिक से संपर्क करना शुरू कर दिया है। शहरी एक्सईएन मनीष गुप्ता, कैंट एसडीओ अंशुल शर्मा के निर्देशन में टीम के सदस्य साइकिल पर सवार होकर निकले। इंजीनियरों ने होलीगेट, विश्राम घाट,भरतपुर गेट आदि क्षेत्रों में उपभोक्ताओं से बातचीत की। स्मार्ट मीटर को लेकर फीड बैक लिया। स्मार्ट मीटर धारकों से फार्म भी भरवाए गए। क्षेत्रीय लोगों ने इंजीनियरों को समस्या भी बताई,जिसका निस्तारण करने का आश्वासन दिया गया। इंजीनियरों को साइकिल पर देखकर लोग आपस में चर्चा करते रहे।
पकड़ी बिजली चोरी,चेक किए कनेक्शनमथुरा। मसानी क्षेत्र के डींगगेट पर चेकिंग की गई। एसडीओ गौरव गुप्ता के निर्देशन में टीम ने अभियान चला बिजली चोरी पकड़ी। बुधवार सायं मसानी क्षेत्र में वैवाहिक समारोह के चलते गेस्ट हाउस चेक किए। अस्थाई कनेक्शन देखे गए। ओल एवं साइड बी में भी चेकिंग की। चौमुहां क्षेत्र में बकाए पर कनेक्शन काटे गए।बुधवार सायं मसानी क्षेत्र में वैवाहिक समारोह के चलते गेस्ट हाउस चेक किए। अस्थाई कनेक्शन देखे गए।
आदेश का कराया जा रहा पालन
मथुरा। एसई शहरी आनंद प्रकाश के अनुसार ऊर्जा मंत्री के निर्देशों का पालन कराया जा रहा है। अधीनस्थ कनेक्शन धारकों से संपर्क कर रहे हैं। प्रतिदिन मॉनीटरिंग कर अधीनस्थों को निर्देशित किया जा रहा है।