यूपी दिवस का किया जाए भव्यता से आयोजनः डीएम

मथुरा समाचार

मथुरा। शु्क्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी पुलकित खरे ने सम्बंधित जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ 24 जनवरी को आयोजित होने वाले उत्तर प्रदेश दिवस आयोजन के सम्बंध में बैठक आयोजित की। डीएम ने समस्त सम्बधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्टाल लगाकर अपने विभाग से संबंधित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लोगों को उपलब्ध कराएं।
इस अवसर पर जनपद के अच्छे खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया जाए। विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाए। जनपद के इतिहास एवं स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों पर आधारित प्रदर्शनी लगाई जाए। सभी सम्बंधित अधिकारी माइक्रो प्लान बनाकर इसकी रूपरेखा तैयार कर लें। उन्होने निर्देश दिए कि यूपी दिवस का आयोजन बीएसए काॅलेज में भव्य तरीके से किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 24 जनवरी को रोड़ शो एवं भव्य कार्यक्रम आयोजित होंगे तथा दिनांक 24 से 26 जनवरी तक जनसामान्य के लिए स्टाॅल लगाये जायेंगे।
जिलाधिकारी ने कहा कि नवार्ड, मत्स्य, पशुपालन, कृषि, श्रम विभाग, एनआरएलएम, नगर निगम, पीएम आवास, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, कन्या सुमंगला, हैण्डीक्राप्ट, ओडीओपी तथा मिशन शक्ति के स्टाॅल लगाये जायें। अच्छे कार्य करने वाले प्रधान एवं सचिव सम्मानित किये जायेंगे, समस्त बोर्ड के टाॅपर छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जायेगा, पीएम आवास के लाभार्थियों को चाबी वितरण की जायेगी, एनआरएलएम के समूहों को पुरस्कृत किया जायेगा तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं में सफल व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र दिये जायेंगे।
उत्तर प्रदेश दिवस“ आयोजन की मुख्य थीम “निवेश एवं रोजगार“ है। निवेश एवं रोजगार पर आधारित संगोष्ठियां, रोड शो, उद्यमी सम्मेलन आदि कार्यक्रम प्रमुखता से आयोजित किये जाए। आयोजन में निवेश एवं रोजगार, डिजिटल उत्तर प्रदेश, साइबर सुरक्षा व उन्नत प्राकृतिक कृषि विषयों पर स्टाॅल लगाई जायें। संबंधित विभाग विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों की विशिष्ट प्रतिभाओं की सफलता की कहानी को भी फोटो, फिल्म, ब्रोशर के माध्यम से प्रदर्शित करें। खादी एवं ग्रामोद्योग, एमएसएमई, नगरीय विकास विभाग, ग्राम्य विकास विभाग आदि विभिन्न विभाग, उद्यमियों, व्यवसायियों व स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों की स्टाॅल भी लगवायें। समारोह में नवीन कृषि तकनीकों पर आधारित प्रदर्शनी के अतिरिक्त मिलेट्स (मोटे अनाज) से बने खाद्य पदार्थों को भी प्रदर्शित किया जाए।
विभागों द्वारा अपनी सहभागिता सुनिश्चित करते हुए अपने अपने विभागों में संचालित योजनाओं एवं परियोजनाओं की प्रदर्शनी लगाई जायेगी। हस्त शिल्प उद्योग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से तीन दिवसीय हस्त शिल्प एवं ग्रामोद्योग स्टाॅल संबंधित विभागों के माध्यम से लगाया जाये। विभागों द्वारा संचालित लाभार्थीपरक योजनाओं के अन्तर्गत टूल किट, लाभार्थी कार्ड आदि का सामूहिक वितरण कार्यक्रम एवं उक्त कल्याणकारी योजनाओं पर आधारित संगोष्ठी, सेमिनार, परिचर्चा आदि का भी आयोजन किया जाये। कार्यक्रम स्थल पर चित्रकला प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता आदि के आयोजन सुनिश्चित किये जाये, जिसमें उत्तर दिवस, ब्रज की संस्कृति एवं बालिका दिवस संबंधित विषयों से जोड़ा जाये।
खेल से सम्बन्धित विभिन्न पुरस्कारों का वितरण भी किया जाये। विभागों एवं जिलों की ऐसी विशिष्ट सफल प्रतिभाओं का सम्मान किया जाये, जो युवा पीढ़ी के लिए अनुकरणीय हों। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना, जिला विकास अधिकारी सुधा कुमारी, पीडी अरुण कुमार उपाध्याय, डीपीआरओ किरन चैधरी, उपायुक्त उद्योग रामेंद्र कुमार, पर्यटन अधिकारी डीके शर्मा, कृषि अधिकारी अश्वनी कुमार सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Spread the love