मथुरा में केंद्रीय मंत्री ने किया हाई-फाई होटल गुरु कृपा ग्रांड का उद्घाटन

टॉप न्यूज़


मथुरा। महानगर के धौली प्याऊ क्षेत्र में होटल गुरु कृपा ग्रांड का शुभारंभ भारत सरकार के मंत्री बीएल वर्मा द्वारा किया गया है। इस होटल को अत्यधिक सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है। होटल में रूफटॉप रेस्टोरेंट डिस्को के अलावा लजीज खान-पान के लिए रेस्टोरेंट मौजूद है।

होटल के उद्घाटन समारोह में जिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश पांडे मथुरा वृंदावन नगर निगम के नगर आयुक्त शशांक चौधरी मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एस बी सिंह एसपी सिटी अरविंद कुमार सहित शहर के उद्योगपति समाजसेवी राजनीतिध मौजूद रहे। होटल के एम डी शिव शंकर अग्रवाल और श्याम सिंघल ने बताया कि इस होटल के बनने से मथुरा शहर की गिनती बड़े शहरों में की जाएगी। होटल में ठहरने के लिए 28 कमरे हैं। इस खूबसूरत होटल को देखकर सभी मेहमान वाह वाह कर उठे। धौली प्याऊ क्षेत्र में गुरु कृपा ब्रांड का यह तीसरा होटल है। श्याम सिंघल ने बताया कि स्थानीय नागरिकों के लिए रेस्टोरेंट और बार में मेंबरशिप डिस्काउंट की भी व्यवस्था की गई है। होटल के सीईओ राहुल सिंघल ने सभी आगुन्तको का आभार व्यक्त किया।

Spread the love