मथुरा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मथुरा विभाग अलीगढ़ विभाग का संघ शिक्षा वर्ग प्रथम वर्ष का भूमि पूजन कार्यक्रम केडीसी कॉलेज ओल मथुरा में हुआ।
राष्ट्रीय सेवक संघ के द्वारा व्यक्ति निर्माण का कार्य विगत 96 वर्ष से चल रहा है इसी क्रम में राष्ट्रीय सेवक संघ द्वारा प्रशिक्षण वर्गों का आयोजन किया जाता है इस वर्ष राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मथुरा विभाग व हरिगढ़ विभाग का संघ शिक्षा वर्ग का भूमि पूजन केडीसी कॉलेज ओल में हुआ। इस अवसर पर हुए हवन में अशोक गोयल संघ चालक मुख्य यजमानरहे।इस हवन में मथुरा जनपद के विभिन्न कोनों से आए हुए स्वयंसेवक और समाजसेवी राष्ट्र प्रेमी व्यक्तियों द्वारा हवन में आहुति देकर राष्ट्रीय सेवक संघ के प्रशिक्षण वर्ग को सफल बनाने के लिए भगवान से प्रार्थना की ।हवन में भगवान नाम स्मरण राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के धर्म जागरण के प्रांत प्रमुख दिनेश लवानिया द्वारा भजन तथा राम नाम संकीर्तन हनुमान चालीसा का पाठ कराया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के ब्रज प्रांत प्रचारक डॉ हरीश के द्वारा स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्ग की व्यवस्थाएं प्रभावशाली हो साथ ही वर्ग में सर्व समाज की सह भागिता रहे ।
प्रांत के व्यवस्था प्रमुख दिलीप ने व्यवस्थाओं के संदर्भ में कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वर्ग में संपूर्ण व्यवस्था वर्ग से 1 दिन पूर्व पूरी हो जानी चाहिए।वर्ग की व्यवस्थाओं के सुसंचालन के दृष्टिगत विभाग प्रचारक गोविन्द स्थायी रूप से के डी सी कालेज में रहेंगे। वर्गाधिकारी डॉ वीरेंद्र मिश्र व वर्ग कार्यवाह सूरज पाल रहेंगे।राष्ट्रीय सेवक संघ का यह प्रशिक्षण वर्ग 12 नवंबर से प्रारंभ होकर 3 दिसंबर तक चलेगा । वर्ग का समापन कार्यक्रम 2 दिसंबर को रहेगा। जिसमें क्षेत्र आगरा व अलीगढ़ मंडलके सम्मानित व्यक्ति वर्ग समापन पर संघ के द्वारा 20 दिन के प्रशिक्षण उपरांत प्रशिक्षित स्वंयसेवकों का शारीरिक प्रदर्शन का अवलोकन करने के लिए उपस्थित होंगे। वर्ग में व्यवस्थाओं के संदर्भ में हुई बैठक में विभाग प्रचारक गोविंद ,विधायक कारिंदा सिंह, मिशन मोदी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम गोपाल काका डॉ.कमल कौशिक विभाग प्रचार प्रमुख डॉ.संजय अग्रवाल ,मनोज .मयंक साधु, संदीप .अनिल चौधरी चेयरमैन ,शिवकुमार ,नरेंद्र पाठक, योगेश शर्मा ,नरेंद्र शर्मा ,महेंद्र ,लीलाधर कुंतल सहित अनेक स्वंयसेवक उपस्थित रहे।