केएम विवि में स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा प्रोग्राम की परीक्षाएं सकुशल सम्पन्न

टॉप न्यूज़

मथुरा। केएम विश्वविद्यालय में सेमेस्टर प्रणाली के अंतर्गत सभी कोर्सेज के सत्र 2023-24 के स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा प्रोग्राम की सेशनल परीक्षाएं गत कई दिनों से जारी, सकुशल संपन्न हो गई।

केएम विवि के कुलाधिपति किशन चौधरी ने कहा कि सेशनल परीक्षाएं फाइनल परीक्षाओं का पूर्व-अभ्यास है, जिसे विद्यार्थियों को गम्भीरता से लेकर और अध्ययन करना चाहिए ताकि परिणाम सकारात्मक हो सके।

रजिस्ट्रार पूरन सिंह तथा परीक्षा-नियंत्रक डॉ मनोज ओझा ने संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि बीए, बीएससी और बीकॉम, बीबीए, बीसीए, डिप्लोमा, बीटेक, बीएससी एजी, फोरेंसिक, कंप्यूटर साइंस, बायोटेक, बीए फैशन डिज़ाइन, फाइन आर्ट्स, एमए, एमएससी, एमकॉम, एमटेक, एमबीए, एमसीए की परीक्षाएं शांतिपूर्ण संपन्न हुईं।

परीक्षाओं के दौरान केएम विवि प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नजर आया, जिसमें डीन डॉ धर्मराज सिंह, डॉ सुनील कुमार सिंह, डॉ विपिन सोलंकी, डीन ऑफ मैनेजमेंट डॉ सीपी वर्मा, डीन ऑफ एजुकेशन डॉ जेएस राठौर, डॉ प्रीति पोरवाल, श्रीमती संजू बाला, करन सिंह, चन्देश कुमार, जगवीर सिंह, शैलेंद्र शर्मा, सुमित शर्मा, बेदवीर सिंह, पंकज सारस्वत, ललित कुमार, भूपेंद्र सिंह आदि का सहयोग सराहनीय रहा।

Spread the love