संभव योजना के तहत जनसुनवाई के आदेशों पर नदारद रहे अधिकारी, नजर न आए शिकायतकर्ता

मथुरा समाचार

कोसीकला। सार्वजनिक शिकायतों को तेजी एवं प्रभावी ढंग से निपटाने के लिए सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार के प्रयास किए जाते हैं। जिसके माध्यम से विभिन्न स्तरों पर नागरिकों की शिकायतों का हल किया जाता है। हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा भी यूपी संभव पोर्टल लांच किया गया है। उत्तर प्रदेश संभव पोर्टल के माध्यम से प्रदेश के नागरिकों की शिकायतों का निवारण किया जाएगा। जिसको लेकर उत्तरप्रदेश सरकार ने प्रदेश भर की सभी नगरपालिका एवं नगर पंचायतों में तैनात अधिशासी अधिकारियों को सप्ताह के प्रत्येक सोमबार को सुबह 10 बजे से 12 तक जनसुनवाई करने के आदेश जारी किए है। लेकिन इन आदेशों का धरातल पर कोई पालन नही किया जा रहा। उसी पालन को लेकर जब News4live की टीम ने सोमवार की सुबह नगरपालिका की हकीकत जानी तो अधिशासी अधिकारी पूर्णिमा दुबे के कार्यालय बंद नजर आया। न ही कोई शिकायतकर्ता नजर आए। ओर न ही सम्भव जनसुनवाई का लगा कोई बैनर। इससे साफ पता चलता है कोसीकला नगरपालिका शासन के निर्देशों और आदेषों पर कितना खरा उतरती है। इस बारे में जब नगरपालिका परिसद में तैनात कर्मचारियों से बात की गई तो उन्होंने ऐसी किसी भी योजना की जानकारी से इनकार कर दिया। जब इस बारे में नगरपालिका अध्यक्ष नरेंद्र कुमार गुर्जर से फ़ोन पर इस संबंध में बात की गई तो उन्होंने बताया कि पालिका के किसी भी अधिकारी कर्मचारी ने इस योजना को लेकर कोई जानकारी नही दी है। अधिशासी अधिकारी छुट्टी पर गयी हुई है। जाँच कर संबधित कर्मचारियों के खिलाफ़ कार्यवाही की जाएगी।

Spread the love