पंडित जी को जन्मदिन पर नौबत गाकर बधाइयां दी गई
फरह। पं० दीनदयाल उपाध्याय के 105 वें जन्मोत्सव के अवसर पर मंगलवार को लोकगीत कार्यक्रम के अंतर्गत बहनों ने ब्रज लोकगीतों का गायन कर सभी का मन मोह लिया। पंडितजी के जन्मदिन पर नौबत गाकर जन्मदिन की बधाइयाँ दी गई।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल दीनदयाल धाम के सभागार में आयोजित लोकगीत कार्यक्रम का शुभारंभ पंडितजी के चित्र के सम्मुख अतिथियों और समिति पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात सभी अतिथियों का समिति की ओर से स्वागत हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ रीना सिंह सह मंत्री और उनके साथियों द्वारा गणेश वंदना से किया गया। इसके बाद पंडित जी के जन्मदिन की खुशी में नौबत गाकर उन्हें बधाई दी गई। विद्यालय की आचार्य प्रमिला एवं उनकी साथियों के लोकगीत “उड़ उड़ जाए उड़ उड़ जाए रे मोरी काली चुनरिया” ब्रज लोकगीत को सभी ने सराहा और दर्शकों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। चंद्र नगर की शालिनी वशिष्ट ने लोकगीत “जुग जुग जियो जीवे ललनवा राजा दशरथ के अंगना” को खूब सराहा गया। आगरा की निशा ने “ये चारों भैया जनकपुर आए आनंद आज जनकपुर छाए” लोकगीत ने सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। पटना बिहार की मूल निवासी आभा द्विवेदी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जीवन पर लोकगीत “जनसंघ के सरताज- सरताज तेरो नाम दुनिया में छाये रहयो” की सभी ने भूरि भूरि प्रशंसा की । लोक गीत गायिका माधुरी शर्मा और अन्य बहनों ने लंगुरिया गायन और अन्य प्रकार के लोकगीत ब्रजभाषा में गाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर ताली बजाने को मजबूर कर दिया । इस अवसर पर उत्तराखंड की पूर्व राज्यपाल एवं वर्तमान भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष बेबी रानी मौर्य, विधायक कारिन्दा सिंह, महिला आयोग की सदस्य निर्मला दीक्षित, मधु बघेल, निदेशक सोनपाल, प्रांत प्रमुख राजवीर दीक्षित, विभाग प्रचारक गोविंद जी, डॉ० हरीसिंह भदोरिया, उपाध्यक्ष डॉ० रोशन लाल, अध्यक्ष अशोक टैंटीवाल, नरेंद्र पाठक, दयाल जी भाजपा जिलाध्यक्ष मधु शर्मा, निहाल सिंह, डॉ० कमल कौशिक, प्रचार मंत्री मुकेश शर्मा, कमलेश चौहान, राकेश चतुर्वेदी, अमित जैन, अजय चौधरी, राजेश प्रसाद शर्मा प्रधान, श्री प्रसाद शुक्ला, विक्रम दुबे, हरिशंकर पाठक, चिंतामणि प्रधान, दिनेश गौड़, विजय पाठक, आकाश रावत, डॉ० निर्मला सिंह, डॉ० अनुराधा भाटिया, पविता सिंह, सुधीर गर्ग, कृष्णा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
संचालन सह मंत्री रीना सिंह ने किया।