मथुरा। जिला बेसिक शिक्षा कार्यालय में वरिष्ठ सहायक से अभद्रता और हंगामा किए जााने के मामले में बीएसए सुनील दत्त ने दो सहायक शिक्षकों को निलंबित कर दिया है।
बीएसए को दिए अपने प्रार्थना पत्र में वरिष्ठ सहायक बृजराज सिंह ने आरोप लगाया है कि आठ मई को वह अपने कक्ष में कार्य कर रहे थे। इस दौरान प्राथमिक विद्यालय पीरी मांट के सहायक शिक्षक पुष्पेंद्र सिंह और उच्च प्राथमिक विद्यालय डहरूआ के सहायक शिक्षक आलोक उपाध्याय ने अभद्रता की। चालक महिपाल सिंह से भी अभद्रता की। इस प्रकरण में बीएसए सुनील दत्त ने दोनों अध्यापकों से स्पष्टीकरण मांगा था और अब जांच के बाद उनको निलंबित कर दिया है।