कोषदा ज्वेलर्स के मालिक की हत्या करने आए दो बदमाश गिरफ्तार

ब्रेकिंग न्यूज़

मथुरा। थाना हाईवे पुलिस, स्वाट,सर्विलांस व एसओजी टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए कोषदा ज्वेलर्स के मालिक की ज्वैलर की हत्या करने आये अभियुक्त को पुलिस मुठभेड के दौरान गिरफ्तार कर लिया है।

सेवर जेल राज्य राजस्थान में निरुद्ध पंकज भारद्वाज उर्फ पंकज शर्मा उर्फ गुण्डा स्वामी पुत्र अशोक कुमार शर्मा निवासी घीया मण्डी चौक बाजार भार्गव गली थाना कोतवाली नगर मथुरा हाल निवासी बिरला मंदिर के सामने थाना गोविन्दनगर मथुरा द्वारा कोषदा ज्वैलर्स के मालिक मुकुन्द बंसल से 10,00,000 (दस लाख रुपये) की चौथ वसूली की माँग की गई थी । जिसके सम्बन्ध में वादी मुकुन्द बंसल की तहरीर पर थाना कोतवाली मथुरा पर मु0अ0सं0 549/2020 धारा 384/120बी/506 भादवि पंजीकृत कराया गया था । उक्त अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मथुरा द्वारा टीम गठित की गई थी ।

गठित टीमो द्वारा घटना में शामिल/प्रकाश में आये अभियुक्तगण (1) राजेन्द्र उर्फ रज्जो (2) मनोज कुमार (3) राधाकिशोर कौशिक (4) विजय उर्फ बीनू (5) रोहित सारस्वत को गिरफ्तार किया जा चुका है । घटना में शामिल शेष अन्य अभियुक्तगण की गिरफ्तारी के लिये जनपद में विशेष अभियान चलाया जा रहा था ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मथुरा के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर व पुलिस अधीक्षक अपराध मथुरा के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी रिफाइनरी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक हाईवे विनोद कुमार थाना हाईवे मय टीम,सर्विलांस टीम, स्वाट टीम व एसओजी टीम द्वारा 11.11.2020 को संयुक्त कार्यवाही करते हुए चैकिग के दौरान अभियुक्तगणो (1) अमर सिंह पुत्र करतार सिंह निवासी सारस चौराहा अजीत नगर थाना मथुरा गेट जिला भरतपुर राजस्थान (2) जसवीर सिंह पुत्र पप्पू सिंह निवासी हेलेक थाना कुम्हेर जिला भरतपुर राजस्थान को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया ।

पूछताछ के दौरान अभियुक्त अमर सिंह उपरोक्त द्वारा बताया गया की सेवर जेल राज्य राजस्थान में निरुद्द पंकज भारद्वाज उर्फ पंकज शर्मा उर्फ गुण्डा स्वामी पुत्र अशोक कुमार शर्मा नि0 घिया मण्डी चौक बाजार भार्गव गली थाना कोतवाली नगर मथुरा हाल निवासी बिरला मंदिर के सामने थाना गोविन्दनगर मथुरा पंकज मेरा दोस्त है । उसने मुझे फोन द्वारा कहा कि मुकुन्द बंसल से मैंने 10,00,000 (दस लाख रुपये) रूपये चौथ के मांगे थे, जो उसने नही दिये और थाने पर रिपोर्ट भी लिखवा दी है । तुम लोग मथुरा में जाकर उसकी हत्या कर दो । इसी उद्देश्य से मैं अपने साथी जसवीर उपरोक्त के साथ मथुरा अपाचे मो0सा0 से आया था । यह अपाचे मोटरसाइकिल साईकिल हमने जिला आगरा से लूटी थी ।

बदमाशों की गिरफ्तारी के संबंध में जानकारी देते एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त
(1) अमर सिंह पुत्र करतार सिंह निवासी सारस चौराहा अजीत नगर थाना मथुरा गेट जिला भरतपुर, राजस्थान ।
(2) जसवीर सिंह पुत्र श्री पप्पू सिंह निवासी हेलेक थाना कुम्हेर जिला भरतपुर, राजस्थान ।

बरामदगी
(1) 02 तमंचा 315 बोर मय दो जिन्दा व एक दो कारतूस
( 2) जनपद आगरा से लूटी गई मो0सा0 अपाचे रंग सफेद बिना नम्बर

आपराधिक इतिहास अभियुक्त अमर सिह उपरोक्त
1 थाना डीग भरतपुर, राजस्थान में वर्ष 2005 में 302 भादवि का अभियोग पंजीकृत है ।
2 थाना नादौती महावीर जी जिला करौली से लूट का मुकद्दमा पंजीकृत है ।

गिरफ्तार करने वाली टीम

  1. प्रभारी निरीक्षक श्री विनोद कुमार थाना हाईवे, मथुरा
  2. निरीक्षक श्री सधुवन राम गौतम स्वाट प्रभारी मथुरा मय टीम
  3. निरीक्षक श्री जसवीर सिह प्रभारी सर्विलांस टीम
  4. उ0नि0 श्री धीरज कुमार गौतम प्रभारी एसओजी टीम
  5. उ0नि0 धर्मेन्द्र कुमार थाना हाईवे मथुरा
  6. का0 1011 आशीष मिश्रा थाना हाईवे मथुरा ।
  7. का0 2001 कौशल कुमार थाना हाईवे मथुरा ।
  8. का0 101 अभिषेक कुमार थाना हाईवे मथुरा ।
Spread the love