चोरी की दो अपाचे मोटर साइकिल व नशीले पाउडर समेत दो गिरफ्तार

टॉप न्यूज़

भरतलाल गोयल

फरह। स्थानीय पुलिस ने दो बदमाशों को चोरी की दो अपाचे मोटर साइकिल व 500 ग्राम नशीले पाउडर सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए गए अभियान में प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप ने पुलिस टीम के साथ बदमाशों की धरपकड़ के लिए रविवार को मशक्कत की। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दोपहर में चेकिंग शुरू कर दी। तभी आगरा की तरफ से आते अपाचे बाइक पर सवार पुलिस को देख वापस मुड़कर भागने लगे। पुलिस को संदेह हुआ और घेरा बंदी कर दोनों को पकड लिया। उनके कब्जे से चोरी की दो अपाचे बाइक और 500 ग्राम एल्प्राजोलम बरामद किया है। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम रामजीत पुत्र बृजलाल निवासी ग्राम पिपरौठ , रोहन उर्फ रोनू पुत्र हरचरन निवासी चौमुहा थाना वृन्दावन बताया है। पुलिस ने बताया कि अभियुक्तों ने बाइकें आगरा से चुराई है। सिकंदरा आगरा थाने में चोरी का मुक़दमा दर्ज है। ये लोग नंबर प्लेट बदल कर प्रतिबंधित कार्यों में इनका प्रयोग कर रहे थे। अभियुक्तों को जेल भेजा गया है।

गिरफ्तार करने वाली टीम में ये रहे मौजूद

इंस्पेक्शन अवधेश प्रताप सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक सत्यवीर सिंह, उपनिरीक्षक शिवशरन सिंह चौकी प्रभारी रैपुराजाट , उपनिरीक्षक पुष्पेन्द्र सिंह चौकी प्रभारी परखम, सिपाही बृजेश कुमार, विशाल , मलिखान , विपिन वघेल आदि मौजूद रहे।

Spread the love