अरुण वर्मा
▶️ गाजियाबाद से अलीगढ़ जाते समय हुई वारदात
कुमार विश्वास ने ट्वीट कर घटना के बारे में बताया
▶️ आज अलीगढ़ जाते समय वसुंधरा स्थित घर से जब निकला तो हिंडन के तट पर, किसी कार चालक ने साथ चल रहे सुरक्षाकर्मियों की कार पर दोनों ओर से कार की टक्कर से हमला करने की कोशिश की – कुमार विश्वास
▶️ जब नीचे उतर कर सुरक्षाकर्मियों ने उस व्यक्ति को पूछताछ के लिए रोका तो उसने न केवल यूपी पुलिस के सिपाही अपितु केंद्रीय बलों के सुरक्षाकर्मियों पर भी हमला किया – कुमार विश्वास
पुलिस को रिपोर्ट कर दी है।कारण पता नहीं चल पाया। – कुमार विश्वास
Note : मारपीट मैं चोट लगा डॉक्टर की वीडियो आई सामने
▶️ सुरक्षाकर्मी भी मारपीट करते दिखे
▶️ दोनो पक्षों ने एक दूसरे पर लगाया आरोप