कोरोना से लड़ाई: ड्राई रन को लेकर पुलिसकर्मियों को दिया प्रशिक्षण

टॉप न्यूज़

-स्वास्थ्य केन्द्रों एवं वैक्सीन स्टोर पर लगेगी पुलिस वालों की ड्यूटी
-पोर्टल पर डमी लाभार्थियों के नाम कराए अपलोड

मथुरा। कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया। सभी की वैक्सीन स्टोर एवं स्वास्थ्य केन्द्रों पर ड्यूटी लगेगी। पोर्टल पर डमी लाभार्थियों के नाम अपलोड करा दिए गए हैं।
शनिवार को ड्राई रन को लेकर पुलिस कर्मियों को पुलिस लाइन के सभाकक्ष में पुलिस कर्मियों को ट्रेनिंग दी गई। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ.राजीव गुप्ता,यूनिसेफ के अधिकारी मानवेन्द्र सिंह एवं आरआरटीम के नोडल अधिकारी डॉ.भूदेव सिंह ने पुलिस कर्मियों को समझाया कि किस प्रकार उनको कार्य करना है। इनकी ड्यूटी वैक्सीन स्टोर एवं स्वास्थ्य केन्द्रों पर लगेगी। वैक्सीनेशन ऑफीसर वन की जिम्मेदारी होगी कि उसको डमी लाभार्थी की पहचान लिस्ट के अनुसार करनी होगी। कोई गलत व्यक्ति वैक्सीनेशन रूम में नहीं चला जाए। वैक्सीनेशन ऑफीसर थ्री की जिम्मेदारी होगी कि आर्ब्जर्वेशन रूम में सभी कार्य व्यवस्थित तरीके से हो। नवागत सीएमओ डॉक्टर रचना गुप्ता को भी प्रगति से अवगत कराया गया है।

इससे पूर्व शुक्रवार को जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ.राजीव गुप्ता एवं अन्य अधिकारियों द्वारा स्वास्थ्य कर्मियों को ऑन लाइन प्रशिक्षण दिया गया। ऑन लाइन प्रशिक्षण यूनिसेफ से मानवेन्द्र सिंह, विश्व स्वास्थ्य संगठन के एसएमओ डॉ.संदीप ठक्कर आदि अधिकारी मौजूद थे।

Spread the love