दिनदहाड़े हुई एक करोड़ की लूट का खुलासा न होने पर व्यापारियों ने पुलिस को कोसा

टॉप न्यूज़

मथुरा। पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल मथुरा पदाधिकारियों की बैठक तिलक द्वार अग्रवाल धर्मशाला में व्यापारी समस्याओं के समाधान हेतु संपन्न हुई । बैठक में सर्राफा बुलियन व्यापारी के साथ 1 करोड़ की दिनदहाड़े पुलिस चौकी के निकट हुई लूट को पुलिस प्रशासन के समक्ष अपराधियों द्वारा सीधी चुनौती देना बताया गया। व्यापार मंडल के प्रदेश संगठन मंत्री मदन मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि सरेआम इतनी बड़ी लूट होना प्रशासन की अक्षमता को जाहिर करता है। लूट के 5 दिन बीतने के बाद भी पुलिस द्वारा घटना का खुलासा ना होने से भय का वातावरण है। मथुरा पुलिस प्रशासन को शीघ्र अति शीघ्र इस घटना का खुलासा करके लुटेरों को गिरफ्तार कर संपूर्ण माल की बरामदगी करते हुए अपने दायित्व का निर्वहन करना चाहिए। अपराधियों के बढ़ते हुए हौसले और नागरिकों तथा व्यापारियों में व्याप्त भय योगी सरकार की नीतियों के ठीक विपरीत है। जिलाध्यक्ष चिंताहरण चतुर्वेदी ने व्यापार मंडल की मांग पर व्यापारी तथा नागरिको की सुविधा हेतु प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा रविवार की बंदी को समाप्त करने के निर्णय पर हर्ष जताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के इस निर्णय से व्यापारी तथा नागरिक सभी को राहत मिलेगी। आगामी दिनों में आने वाले त्योहार मुख्यमंत्री की घोषणा से समस्त नागरिक राहत सहित मना सकेंगे। बैठक में महानगर अध्यक्ष प्रणय पाराशर ने कहा कि हेलमेट चेकिंग के नाम पर नागरिकों तथा व्यापारियों का पुलिस द्वारा किया जा रहा है शोषण बेहद शर्मनाक है। उन्होंने कहा मथुरा पुलिस सज्जन नागरिक तथा व्यापारियों को हेलमेट चेकिंग के नाम पर अनावश्यक परेशान कर रही है तथा अपराध और अपराधियों पर उसका कोई अंकुश नहीं है। पुलिस को चाहिए कि वह अपराधियों पर अंकुश लगाएं और हेलमेट चेकिंग के नाम पर व्यापारियों का शोषण बंद करें। बैठक में अन्य व्यापारी समस्याओं को लेकर भी चर्चा हुई। पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की बैठक में जिला महामंत्री विजय बंटा सर्राफ, महानगर महामंत्री प्रिंस गौड़ ,सचिन अग्रवाल ,अजय सर्राफ, गौरव अग्रवाल ,अतुल अग्रवाल ,आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Spread the love