पिंटू उपाध्याय
मथुरा। थाना कोसीकलां पुलिस ने होमगार्ड की पीट-पीटकर हत्या कर शव को रेलवे लाईन पर फेंकने वाले पांच अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। होमगार्ड की हत्या आरोपियों ने पूर्व में हुई एक हत्या का बदला लेने के लिए की थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के नेतृत्व, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीचन्द के दिशा निर्देशन और गौरव त्रिपाठी क्षेत्राधिकारी छाता के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोसीकलां ने अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।
क्या था मामला
23 मई को 2021 को थाना कोसीकलां के चौकी क्षेत्र कोकिलावन के ग्राम गिडोह में दो पक्षों नवल किशोर व उसके परिवारीजनो और होशियार सिंह व उसके परिवारीजनों के बीच खेत की मेड़ को लेकर हुए विवाद हो गया था, जिसके सम्बन्ध में मुकदमा वादी राजेश पुत्र गिर्राज निवासी गिडोह थाना कोसीकला जनपद मथुरा जाति जाट ने मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें नवल सिंह पुत्र कुंजल उर्फ मूली निवासी गिडोह थाना कोसीकलां जनपद मथुरा आदि 17 लोगों को नामजद किया था। बाद में होशियार सिंह की 02 जून को उपचार के दौरान मौत हो गई। इस मामले में नवल किशोर, उसकी पत्नी सोनदेई व उसके पांच पुत्रों के साथ अन्य तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया था। उक्त अभियोग में करीब एक माह पूर्व नवल किशोर न्यायालय से जमानत प्राप्त कर जेल से बाहर था एवं उक्त अभियोग में पैरवी भी कर रहा था। नवल किशोर की पत्नी सोनदेई व अन्य पुत्र, वादी पक्ष के डर के कारण वर्तमान में बल्लभगढ़ हरियाणा में किराये के मकान पर रह रहे हैं। नवल किशोर के दो पुत्र सौरभ ओमवीर उम्र 18 वर्ष और पवन उम्र 17 वर्ष वर्तमान में जेल में है।
नवल किशोर की रेकी करने के लिए सौरभ पुत्र बलवीर निवासी गिडोह लगा हुआ था, जिसने 17 जुलाई को जीतराम व नरदेव को फोन से बताया कि नवल किशोर अपने बेटे के साथ नन्दन होटल में खाना खा रहा है। जिस पर आरोपी अपनी अभियुक्तगण अपनी गाड़ियों व मोटरसाईकिलों से होटल के आस पास आकर लग गये व नवल किशोर के बाहर निकलने का इन्तजार करने लगे। जब पिता-पुत्र होटल से खाना खाने के बाद पैदल पैदल नन्दगांव रोड पर जा रहे थे, तभी अभियुक्तगण राजेश पुत्र गिर्राज, गौरव उर्फ सौरव पुत्र बलवीर, संदीप पुत्र बलवीर निवासीगण गिडोह, रागनी गायक नरदेव बैनीवाल पुत्र हरीशचन्द्र, विष्णु पुत्र चेतराम निवासीगण कामर व अन्य अज्ञात व्यक्ति द्वारा नवल किशोर को गाड़ी में डाल लिया और ग्राम कामर के जंगल में ले गये। वहां पर अभियुक्तों ने नवल किशोर को लाठी-डण्डों से पीट-पीटकर व गला दबाकर हत्या कर दी गयी, तथा शव हो इस उद्देश्य से रेलवे ट्रैक पर रख दिया, जिससे ये घटना एक रेलवे दुर्घटना लगे। हत्या के बाद सभी अभियुक्त अलग अलग अपने ठिकानों पर जाकर छिपे थे।
मृतक नवल किशोर का पुत्र परशुराम वहां से किसी तरह अपनी जान बचाकर अगले दिन बल्लभगढ़ पहुंचा। अगले दिन 18 जुलाई को नवल किशोर का शव आगरा दिल्ली रेलवे ट्रेक पर क्षत-विक्षत अवस्था में हताना फाटक से करीब 300 मीटर दूर होडल हरियाणा की तरफ मिला था। घटना के सम्बन्ध में पुलिस टीम के द्वारा सोनदेई को अवगत कराया गया। तब 21 जुलाई को सोनदेई ने पति की हत्या में राजेश पुत्र गिर्राज सहित 05 नामजद व अन्य मोटरसाइकिल सवार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया।
इस मामले की जांच के दौरान 24 जुलाई 2022 को कामर रोड पर पुलिया के पास से समय सुबह 09.30 बजे घटना में शामिल पांच अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में अभियुक्तों ने घटना का इकबाल करते हुए बताया कि नवल किशोर ने हमारे भाई होशियार सिंह की हत्या 2021 में की थी, जिसका बदला लेने के लिए हमने नवल को मारकर रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया था, हमने सोचा था कि हमारा नाम नहीं आयेगा और यह ट्रेन दुर्घटना मानकर केस बन्द कर दिया जाएगा।
गिरफ्तार अभियुक्त:
- नरदेव बैनीवाल (रागिनी गायक) पुत्र हरिशचन्द्र मूलनिवासी कामर थाना कोसीकलां मथुरा हाल निवासी पंचवटी कालोनी पलवल हरियाणा उम्र करीब 42 वर्ष ।
- जीतराम पुत्र हरिशचन्द्र निवासी कामर थाना कोसीकलां मथुरा उम्र करीब 28 वर्ष ।
- जसमत पुत्र हरि सिंह निवासी कामर थाना कोसीकलां मथुरा उम्र करीब 32 वर्ष ।
- विष्णु पुत्र चेतराम निवासी कामर थाना कोसीकलां मथुरा उम्र करीब 37 वर्ष ।
- नरेश पुत्र फूल सिंह निवासी ग्राम दहगाँव थाना कोसीकलाँ मथुरा उम्र करीब 25 वर्ष।
गिरफ्तारी करने वाली टीम:
- गौरव त्रिपाठी क्षेत्राधिकारी छाता मथुरा।
- अनुज कुमार, थाना प्रभारी थाना कोसीकलां मथुरा
- उ. नि. सोनू कुमार सर्विलांस सेल प्रभारी मथुरा ।
- उ. नि. ललित भाटी चौकी प्रभारी जिन्दल चौराहा थाना कोसीकलां मथुरा।
- उ. नि. रोहित कुमार चौकी प्रभारी कस्बा थाना कोसीकलां मथुरा।
- उ. नि. अरविन्द कुमार चौकी प्रभारी बठैनगेट थाना कोसीकलां मथुरा।
- उ. नि. मनमोहन शर्मा चौकी प्रभारी कोटवन थाना कोसीकलां मथुरा।
- है. का. राघवेन्द्र सर्विलांस सैल मथुरा।
- है. का. हरवीर सर्विलांस सैल मथुरा।
- है. का. नरेन्द्र एसओजी मथुरा।
- है. का. अवनीश एसओजी मथुरा।
- है. का. 538 जगवीर सिंह थाना कोसीकलां मथुरा।
- म. है. का. कृष्णा सर्विलांस सैल मथुरा।
- का. रमन एसओजी मथुरा ।
- का. योगेश सर्विलांस सैल मथुरा ।
- का. सुमित सर्विलांस सैल मथुरा।
- का. 1775 जगेश कुमार थाना कोसीकलां मथुरा ।
- का. 776 शैलेन्द्र थाना कोसीकलां मथुरा ।