मथुरा। जनपद में हो रही भारी बारिश व मौसम विभाग की चेतावनी के दृष्टिगत जिलाधिकारी के निर्देश पर जनपद के प्री-प्राइमरी से कक्षा 12 तक के विद्यालयों में गुरूवार 19 सितंबर का अवकाश घोषित किया गया है। डीआईओएस व बीएसए द्वारा सभी बोर्डों के सरकारी व निजी विद्यालयों को बंद रखने के आदेश जारी करते हुए विद्यालय खोलने पर कार्यवाही की चेतावनी दी गई है। अवकाश घोषित करने पर जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ व प्राथमिक शिक्षक संघ (पांडेय गुट) के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी का आभार व्यक्त किया है।
