मथुरा। मेडीकल केसेस समराइजेशन का कार्य करने वाली कंपनी इनोडेटा में जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा के बीएससी बायोटेक की तीन छात्राओं को अच्छे पैकेज पर रोजगार का अवसर मिला है। इस कोर कंपनी में रोजगार पाकर छात्राओं के चेहरे खिल उठे हैं।
विदित रहे कि कोरोना महामारी और लॉकडाउन के दौर से भले ही कंपनियों ने विश्वविद्यालय में कैंपस रिक्रूटमेंट नहीं किया हो, लेकिन ऑनलाइन रोजगार पाने में जीएलए के छात्र-छात्रा अव्वल हैं। ऑनलाइन परीक्षा और साक्षात्कार के माध्यम से छात्र-छात्राओं को रोजगार के अवसर कंपनियां प्रदान कर रही हैं। ऑनलाइन माध्यम से ही विश्वविद्यालय की बीएसएसी बायोटेक की तीन छात्रा अपेक्षा श्रीवास्तव, साक्षी सारस्वत और दीक्षा वलेचा को कोर कंपनी इनोडेटा में रोजगार का अवसर मिला है। यह सफलता हासिल कर छात्राओं ने विभागीय शिक्षकों और टे्रनिंग एण्ड प्लेसमेंट विभाग की टीम को धन्यवाद दिया।
चयनित छात्रा अपेक्षा श्रीवास्तव ने कहा कि बायोटेक विभाग में जिस प्रकार प्रयोगात्मक और उत्कृष्ट शिक्षा पर बल दिया जाता है। यह बल छात्र-छात्राओं के लिए सफलता हासिल करने का प्रमाण है। विभिन्न प्रयोगात्मक लैबों में प्रत्येक छात्र को प्रयोग करने का अवसर मिलता है, जिससे छात्र प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अपना परचम लहरा रहे हैं।
बायोटेक विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो़ शूरवीर सिंह ने छात्राओं को मिले रोजगार पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि जिस क्षेत्र में छात्राओं ने अपनी पढ़ाई की है और उसी क्षेत्र में कार्य करने वाली कोर कंपनी में अगर जीएलए की छात्राओं को रोजगार मिल जाये तो गर्व की बात है।
ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट विभाग में मैनेजर सचिन कुमार चित्तौड़िया ने कहा कि जीएलए के छात्र-छात्राओं को रोजगार दिलाने का सिलसिला ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से अनवरत चल रहा है। अन्य कंपनियों से भी वार्तालाप जारी है, बहुत जल्द ही और छात्रों को रोजगार हासिल होंगे।