वृंदावन के अर्द्ध कुंभ मेले में खुलीं तीन डिस्पेंसरी और कंट्रोल रूम

देश

-अर्द्ध कुंभ मेले में आपातकालीन वार्ड, दवाएं व एम्बुलेंस का इंतजाम रहेगा

-समूचे आगरा मंडल से स्वास्थ्य कर्मी मेले की ड्यूटी में पहुंचे

मथुरा। वृंदावन में 16 फरवरी से 28 मार्च तक आयोजित होने वाले अर्द्ध कुंभ मेले में आने वाले संत-महात्मा एवं श्रद्धालुओं के लिए तीन डिस्पेंसरी खोली गयी हैं। एक कंट्रोल रूम किसी घाट पर स्थापित किया गया है। मेले के प्रभारी डा पी के गुप्ता बनाए गये हैं। ये डिस्पेसरी चौबीस घंटे खुलेंगी। इस अर्द्ध कुंभ का शुभारंभ 14 फरवरी (रविवार) को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वृंदावन में करेंगे।
वृंदावन के जिला संयुक्त चिकित्सालय में भी आपातकालीन तमाम व्यवस्थाएं की गयी हैं। डिस्पेंसरी में आपातकालीन वार्ड व एंबुलेंस का भी कुंभ मेले में इंतजाम किया गया है।
अर्द्ध कुंभ मेले में विभिन्न अखाड़ा, खालसा एवं सम्प्रदायों के करीब 20 हजार संत-महात्मा समेत देश-विदेश के लाखों श्रद्धालु शिरकत करेंगे। इनकी सुरक्षा एवं सुविधा के लिए शासन-प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है।
कोविड-19 के तहत सरकार द्वारा गाइड लाइन के अनुसार जिला स्वास्थ्य विभाग भी मेले में आने वाले सभी संत-महात्मा एवं श्रद्धालुओं को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की तैयारी की है। इसी के तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा मेला क्षेत्र में प्राथमिक उपचार केंद्र, डिस्पेंसरी, आपातकालीन वार्ड, एंबुलेंस आदि की व्यवस्था की जाएगी। जिला संयुक्त चिकित्सालय में मेले में सभी प्रकार की जांच, आईसीयू समेत अन्य चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाएंगी। अस्पताल में स्पेशल वार्ड भी तैयार किया जाएगा। निरीक्षण के लिए पहुंचे डीएम नवनीत सिंह चहल ने बताया कि प्रशासन कुंभ मेले को भव्य एवं दिव्य रूप में आयोजित कराने के लिए दिन रात तैयारियों में जुटा हुआ है।
चिकित्सक एवं स्टाफ की कमी को पूरा कराने के लिए मेले से बाहरी जिलों का हेल्थ स्टाफ बुलाया गया है।मेले के दौरान कोविड-19 गाइड लाइन का पूरी तरह से अनुपालन भी सुनिश्चित कराया जाएगा।
गत दिवस जिलाधिकारी नवनीत चहल ने स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के लिए बैठक आयोजित की।
बैठक में सीएमओ डॉ रचना गुप्ता, प्रतिक्षण अधिकारी डॉ राजीव गुप्ता, एसीएमओ डॉ दिलीप कुमार मेला व प्रभारी डॉ पी के गुप्ता के अलावा प्रशिक्षु आईएएस दीक्षा सिंह, डॉ. एके गुप्ता, अशोक कुमार, मार्टिल सिंह आदि उपस्थित थे।

Spread the love