हथकौली के विशाल भंडारे में हजारों ग्रामीणों ने प्रसाद ग्रहण किया

मथुरा समाचार

मंडलायुक्त (मेरठ) सुरेंद्र सिंह, मंत्री उदयभान सिंह, पूर्व सांसद बाबूलाल समेत दो दर्जन विशिष्ट लोगों ने भाग लिया

बलदेव/मथुरा। गांव हथकौली के पूर्व प्रधान स्व.लोचन सिंह मास्टर जी और स्व श्रीमती किरन देवी जी की स्मृति में हुई श्रीमद्भागवत कथा के उपलक्ष्य में 21 मार्च को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में सिकरवार घार के गावों समेत लगभग कई दर्जन गांवों के लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। 12 वार्ड बनाई गये थे। महिलाओं के अलग बार्ड बने थे। 24 घंटे तक पांच भट्टियों पर मालपुआ सिकते रहे।

ये भंडारा गांव हथकौली (बलदेव) में पूर्व प्रधान के बेटे क्रमशः राम प्रताप सिंह सिकरवार रिटायर्ड एडीओ, चंद्र प्रताप सिंह सिकरवार वरिष्ठ पत्रकार, भानु प्रताप सिंह प्रधानाध्यापक और असिस्टेंट प्रोफ़ेसर डा अरुण प्रताप सिकरवार की ओर से किया गया।

भंडारे में मंडलायुक्त (मेरठ) सुरेंद्र सिंह सिकरवार आईएएस, उद्योग राज्यमंत्री उदयभान सिंह, पूर्व विधायक हुकुम चंद्र तिवारी जी एडवोकेट, दीनदयाल धाम फरह के डायरेक्टर व संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी सोनपाल, मथुरा के जिला पंचायत राज अधिकारी डा.प्रीतम सिंह, रालोद के प्रदेश महासचिव राजेंद्र सिंह सिकरवार, वरिष्ठ पत्रकार और उपजा के प्रांतीय उपाध्यक्ष कमलकांत उपमन्यु, वृंदावन रोटरी क्लब के अध्यक्ष नवीन चौधरी, जाट आरक्षण संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नोएडा के प्रमुख उद्योगपति एचपी सिंह परिहार, सांसद हेमा मालिनी जी के प्रतिनिधि जनार्दन शर्मा, पूर्व मंत्री व पूर्व सांसद चौधरी बाबूलाल, पूर्व मंत्री सरदार सिंह, पूर्व विधायक श्याम सिंह अहेरिया, पूर्व ब्लाक प्रमुख गण यतेंद्र सिकरवार, राजपाल सिंह भरंगर और रमेश ठेनुआ, रालोद नेता रोहित प्रताप, भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष चेतन स्वरूप पाराशर, विधायक पूरन प्रकाश, बलदेव के पूर्व प्रमुख यतेन्द्र सिकरवार, पूर्व ब्लॉक प्रमुख सासनी रमेश ठेनुआ, ब्लाक प्रमुख बलदेव राजपाल भंरगर, भाकियू के पूर्व जिलाध्यक्ष बुद्धा प्रधान, मथुरा में आरईएस के इंजीनियर पूरन सिंह व हरपाल सिंह प्रमुख रियल एस्टेट कारोबारी और रालोद नेता डॉ रामकुमार पोनिया, आगरा के बेसिक शिक्षा अधिकारी, आगरा नगर निगम के फाइनेंस ऑफिसर, दयालबाग विश्वविद्यालय के कई प्रोफेसर सरपंच, प्रधान, ब्लाक प्रमुख आदि ने भंडारे में भाग लिया।
पूर्व सांसद तेजवीर सिंह व जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, रिटायर्ड आईएएस चोब सिंह वर्मा ने भी शुभकामना भेजीं।

आईएएस अफसर सुरेंद्र एक सप्ताह पहले तक मुख्यमंत्री के सचिव थे। उन्हें योगी जी ने मेरठ का मंडलायुक्त व निर्माणाधीन जेवर एयरपोर्ट का प्रभारी बना कर भेजा है। उनका कहना था कि ‘मैंने 15 वर्ष बाद मालपुआ का स्वाद चखा है’। इसीलिए उन्होंने मालपुआ पकाने वालों की वीडियोग्राफी भी की। मंत्री उदय भान सिंह जी भी पंडाल में सब ग्रामीणों से मिले।

Spread the love