पिंटू उपाध्याय
कोसीकला। मायावती आवासीय योजना के अंतर्गत तलाब शाही के किनारे अजीपुर में गरीबो के फ्लैट बनाये गए थे, आवंटन भी हुए थे। मजे की बात तो ये जिनके नाम आवंटन हुए है, उन में ज्यादातर लोगों ने फ्लेट में किराएदार रख रखे है और कुछ लोगो ने कब्जे कर रखे है। कभी कोई भी अधिकारी इनका ना तो कोई सत्यापन करता है। कुछ समय मे पहले इन फ्लैटों से पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर वाहन चोर भी पकड़े थे। सूत्रों की माने तो समय समय पर यहाँ चेकिंग अभियान चले तो पुलिस को कई कामयाबी भी मिल सकती है। दो दिन पूर्व भी यहाँ बिजली विभाग की छापा मार कार्यबाही हुई, जिसमें कोसी कलां में बने फ्लैटों की मजबूरन बिजली बिभाग ने लाइट काट दी। बताया जाता है कि फ्लैटों में रहने वाला एक युबक सुविधा शुल्क लेकर बिजली के तार जोड़ देता है। बिजली विभाग के लाइट काटने के बाद 2 घण्टे बाद ही एक युबक ट्रांसफॉर्मर से फेस जोड़ता हुया वीडियो बायरल हो रहा है। मानो जैसे शटडाउन लेकर लाईन मेन कार्य कर रहा हो। लेकिन 48 घण्टे बीत जाने के बाद अभी तक कोई भी कार्यवाही बिजली बिभाग ने नही की है। वही लोग बायरल वीडियो को देखकर आरोप लगा रहे है कि शटडाउन दिया होगा तभी ऐसे लाइन जोड़ रहा है।