इस दंपत्ति ने दिखाया, आखिर क्यों हैं डॉक्टर..’धरती के भगवान’

ब्रेकिंग न्यूज़


एक मजदूर मकान गिरवी रखकर ब्याज पर लाया गया था पत्नी के ऑपरेशन को पैसे
राधेश्याम हॉस्पिटल के चिकित्सक ने गरीब को लौटवाई उपचार की राशि

मथुरा। जहां कोरोना लॉक डाउन में लोगों में नौकरी छूटने लगी हैं। गरीबों को काम नहीं मिल रहा है। उन्हें परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है। ऐसे ही एक गरीब की मदद चिकित्सक दम्पत्ति ने की,जिसकी सराहना की जा रही है।
जानकारी के अनुसार दामोदरपुरा निवासी बनी सिंह अपनी पत्नि रीना को लेकर गंभीर हालत मेें लेकर आकाशवाणी वृंदावन रोड स्थित राधेश्याम हॉस्पिटल पहुंचा। गंभीर स्थिति देखकर डा.अनुराग गुप्ता द्वारा तुरंत ऑपरेशन किया गया। हॉस्पिटल प्रशासन द्वारा परेशानी को देखते हुए कम धनराशि ली। बाद में पीड़ित दम्पत्ति ने चिकित्सक डा.अनुराग गुप्ता एवं डा.आरती गुप्ता को बताया कि वह मजदूर है। ऑपरेशन के पैसे घर गिरवी रखकर ब्याज पर लाया है। इसकी जानकारी की गई। बाद में उसकी स्थिति को देखते हॉस्पिटल प्रशासन द्वारा मरीज को पैसे वापस कर दिए। इसकी सराहना की जा रही है।

आईएमए उपाध्यक्ष डा.गौरव भारद्वाज के अनुसार निजी चिकित्सकों द्वारा समय-समय पर गरीबों की मदद की जाती है। यदि वास्तव में किसी की स्थिति काफी खराब है तो सभी को इस प्रकार की मदद करनी चाहिए।

Spread the love