मथुरा। व्हाट्सएप का प्रयोग करने वाले लोगों को इसके नए वर्जन में कई बड़े फीचर मिलने वाले हैं। यूजर्स को व्हाट्सअप के नए अपडेट में आपको अलवेज म्यूट, नई स्टोरेज यूआई, टूल्स और मीडिया गाइडलाइंस जैसे कई फीचर्स मिलेंगे। इन नए फीचर्स की टेस्टिंग फिलहाल बीटा वर्जन पर हो रही है।
डब्लूए बीटा इन्फो की रिपोर्ट के मुताबिक व्हाट्सएप एंड्रॉयड 2़20़201़10 के बीटा वर्जन पर कई सारे फीचर्स देखे गए हैं, जिनमें सबसे खास फीचर ऑलवेज म्यूट है। मौजूदा समय में किसी व्हाट्सएप ग्रुप या किसी नंबर को अधिकतम एक साल के लिए म्यूट किया जा सकता है, लेकिन नए अपडेट के बाद आप हमेशा के लिए म्यूट कर सकेंगे। नए अपडेट के बाद यूजर्स को स्टोरेज के इंटरफेस में कई सारे बदलाव देखने को मिलेंगे।
इसके अलावा नए अपडेट में मीडिया गाइडलाइंस नाम से भी एक फीचर आ रहा है जिसमें स्टिकर्स अलाइनमेंट और वीडियो, जिफ और इमेज के साथ टेक्स अपडेट करने का भी फीचर मिलेगा। साथ ही एक और फीचर आने वाला है जिसका नाम हाइडिंग वॉयस और वीडियो कॉल यानी अपने वीडियो या वॉयस कॉल को छिपाने का फीचर।
आगामी फीचर्स में एक ऐसा भी फीचर है, जिसके आने के बाद व्हाट्सएप के मैसेज अपने आप डिलीट हो जाएंगे। व्हाट्सएप ने इस फीचर को एक्सपायरिंग मीडिया नाम दिया है।
एक्सपायरिंग मीडिया फीचर के रोल आउट होने के बाद जैसे मैसेज भेजने वाला चैट बंद करेगा, वैसे ही इमेज, वीडियो और जिफ्स जैसी भेजी गई मीडिया फाइल डिलीट हो जाएंगी।