गंगा दशहरा पर मथुरा वृंदावन के यमुना घाटों पर होगी समुचित व्यवस्था- महापौर

मथुरा समाचार

मथुरा । महापौर विनोद अग्रवाल द्वारा नगर निगम कार्यालय में आगामी गंगा दशहरा पर्व की तैयारी बैठक ली गयी।
घाटों पर पर्याप्त सफाई व्यवस्था,प्रकाश व्यवस्था,गोताखोर,महिलाओं के लिये चैजिंग रूम, मोबाइल टॉयलेट, पानी व्यवस्था आदि व्यवस्था को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।


महापौर विनोद अग्रवाल ने बताया कि नगर निगम द्वारा प्रतिवर्ष गंगा दशहरा के पर्व पर प्रमुख घाटों पर व्यवस्था उपलब्ध कराई जाती हैं जिससे बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं से साथ साथ स्थानीय नागरिकों को किसी प्रकार कि कोई असुविधा ना हो।
मथुरा और वृन्दावन दोनों जगह घाटों पर समुचित व्यवस्था की जायेगी।
बैठक में मुख्य रूप से हिन्दूवादी नेता गोपेश्वर नाथ चतुर्वेदी,सुधांशु खंडेलवाल,अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार, मुख्य अभियंता सुरेंद्र कुमार,राजेश यादव, विपिन कुमार, दीपक कुमार, मुकेश शर्मा आदि मुख्य रूप से थे।

Spread the love