पिंटू उपाध्याय
कोसी। निकासा छेत्र मे रखे टांसफार्मर मे तारो मे इसपर्किंग से आग लग गई। जैसे ही आग की सूचना बिजली विभाग क़ो दी तों तुरंत बिजली बिभाग लाइट बंद करा कर दमकल क़ो सूचना दी। दमकल की एक गाड़ी तुरंत मोके पर पहुंच कर लाइनमेनो व दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया।
आये दिन आग लगने के कारणों के बारे मे बताया जाता है जर्जर लाइन लम्बे तारो के स्पेन जिसके चलते हल्की सी हवा से आपस मेभिड़ जाते है जिसके चलते ये तार टूटने जैसे आग लगने जैसी घटनाये होती रहती है जबकि कोसी कलां की लाइट लगभग 24 घंटे आती है लेकिन छोटे मोटे फोल्टो की बजह से मुश्किल से 16 से 18 घंटे मिल पाती है वही लाइनमेनो ने बताया की सामान नहीं मिल पाता है जबकि कोसी बिजलीघर के जेई सहाब एस डी सहाब ने ऊपर सामान के डिमांड डाली है वही कोसी कलां का लक्खी मेला भरत मिलाप भी आ रहा है जो अगले महीने से शिरू हो जाएगा उसको लेकर जेई सहाब ने बताया लाइनो क़ो दुरुस्त कराने का कार्य जल्दी हो जाएगा