गाजियाबाद:-! गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष के निर्देशानुसार उत्तर प्रदेश नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम- 1973 के अंतर्गत अवैध निर्माण पर निगरानी हेतु श्रीमती कनिका कौशिक प्रभारी प्रवर्तन जोन-1 के द्वारा जोन का निरीक्षण क्या गया।
निरीक्षण के दौरान खसरा संख्या 225, ग्राम नूर नगर में चौकी चौधरी, आदि द्वारा निर्माणधीन अवैध कॉलोनी मैं बाउंड्री वॉल का निर्माण किया जा रहा था, हम तुम रोड पर पिंटू त्यागी द्वारा विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी में निर्माणधीन भवन, सड़कों बिजली के पाल तथा हम तुम रोड पर अमरीश कुमार द्वारा अवैध रूप से निर्मित 03 दुकानों को पूर्ण रूप से ध्वश्त किया गया। उक्त कार्यवाही के दौरान जन सामान्य द्वारा कई स्थलों पर भारी विरोध किया गया परंतु प्रभारी द्वारा अपनी सूझबूझ व पुलिस बल के सहयोग वह पुलिस बल के सहयोग से स्थिति को नियंत्रित करते हुए कार्यवाही को अंजाम दिया गया। ध्वस्तीकरण के दौरान सहायक अभियंता रूद्रेश शुक्ला, समस्त अवर अभियंता वह सुपरवाइजर तथा जी डी ऐ पुलिस बल उपस्थित था। निर्देशित किया गया कि बिना मानचित्र स्वीकृति के कोई निर्माण कार्य न कराया जाए तथा जोन से संबंधित सहायक अभियंता, अवर अभियंता तथा सुपरवाइजर स्टाफ को निर्देशित किया गया की सतत निगरानी रखते हुए। यह सुनिश्चित किया जाए कि उक्त अवैध निर्माण पुनः है प्रारंभ न होने पाए। प्राधिकरण द्वारा लगातार अवैध निर्माण विकास कार्य के विरुद्ध विधिसम्मत कार्यवाहिया जारी रहेंगी। तत्कर्म में निर्माणकताओ /विकासकताओ को निर्देशित किया जाता है कि गाजियाबाद विकास प्राधिकरण क्षेत्रन्तर्गत भूमि पर विधिवत मानचित्र स्वीकृत के अनुसार ही निर्माण किया जाए, इसके साथ ही आम जनमानस को भी सूचित किया जाता है कि किसी भी वादग्रस्त / विवादित निर्माण में संपत्ति का क्रिय- विक्रय न करें।
रिपोर्ट अरुण वर्मा