
मथुरा। द्वितीया पर्व के दृष्टिगत 02 से 03 नवंबर 2024 तक मथुरा शहर की यातायात व्यवस्था निम्न प्रकार से संचालित होगी–
1. कृष्णापुरी तिराहे से बंगाली घाट चौकी मार्ग तक चार पहिया व ई-रिक्शा पूर्णतः प्रतिबन्धित
2. बंगाली घाट चौकी से श्री द्वारिकाधीश मन्दिर मार्ग व चौक बाजार मार्ग होते हुये मिलन तिराहे तक सभी प्रकार के वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित (केवल पैदल यात्री हेतु)
3. होली गेट से भरतपुर गेट मार्ग तक सभी प्रकार के वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित (केवल पैदल यात्री हेतु)
4. भरतपुर गेट से होली गेट मार्ग तक सभी प्रकार के वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित (केवल पैदल यात्री हेतु)
5. भरतपुर गेट से चौक बाजार मार्ग तक सभी प्रकार के वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित (केवल पैदल यात्री हेतु)
6. आर्य समाज से बंगाली घाट की तरफ मार्ग पर सभी प्रकार के वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित (केवल पैदल यात्री हेतु)
7. मिलन तिराहे से चौक बाजार की तरफ मार्ग पर सभी प्रकार के वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित (केवल पैदल यात्री हेतु)
8. मसानी तिराहे (कच्ची सड़क) से लालदरवाजा चौकबाजार की तरफ मार्ग पर सभी प्रकार के वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित (केवल पैदल यात्री हेतु)
9. गोकुरण नाथ तिराहे से चौक बाजार की तरफ मार्ग पर सभी प्रकार के वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित (केवल पैदल यात्री हेतु)
10. क्वालिटी तिराहे (विकास बाजार) से होली गेट की तरफ चार पहिया वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित
11. होली गेट से श्री द्वारिकाधीश मन्दिर मार्ग पर सभी प्रकार के वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित (केवल पैदल यात्री हेतु)
12. डींग गेट चौराहे से भरतपुरगेट की ओर चार पहिया वाहन / ई-रिक्शा वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित
13. के0आर0 मोड़ से भरतपुर गेट चौराहे की तरफ चार पहिया वाहन / ई-रिक्शा वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित, उक्त वाहन अमरनाथ होकर अपने गंतव्य को प्रस्थान करेगे ।
( पुलिस विभाग की ओर से यह रूट डायवर्जन जारी किया गया है )
