मथुरा। औषधि विभाग की कॉस्मेटिक सामान पर भी नजर है। जांच के लिए टीम ने एक दुकान से दो सेंपल लिए हैं। वहीं चार मेडिकल स्टोरों का निरीक्षण कर रिकार्ड चेक किए और दवा के दो नमूने जांच को लिए। दवा विक्रेताओं में खलबली मची रही।
शनिवार को औषधि निरीक्षक एके आनंद होली गेट क्षेत्र में नरेश कॉस्मेटिक दुकान पर पहुंचे। यहां उन्होंने कुछ कॉस्मेटिक सामान निकलवाया और उसके बिल मांगे। सूचना मिली थी कि कुछ कॉस्मेटिक सामान में मिलावटी बिक रहा है जोकि शरीर एवं त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं। दुकानदार द्वारा उपलब्ध सामान के बारे में बताया। डीआई ने जांच के लिए यहां से लिपिस्टिक एवं काजल के सेंपल भरे। इसके बाद डीआई ने डोरी बाजार स्थित अनिल ड्रग हाउस, तिलक द्वार पर सरस्वती मेडिकोज स्टोर,चौक बाजार रमा मेडिकोज एवं कच्ची सड़क स्थित अनिल मेडिकल हॉल का निरीक्षण कर रजिस्टर,लाइसेंस,बिल बुक आदि को चेक किया। दो दवा के नमूने भी भरे। कार्रवाई से दवा विक्रेताओं में खलबली मची रही।