बिस्तर पर लगी धूल तो सौतेले पिता ने मासूम को पीट पीटकर मार डाला

ब्रेकिंग न्यूज़

मथुरा। बेटा धूल लगे पैरों से बिस्तर पर चढ़ गया तो सौतेले बाप ने उसे डंडों से पीट पीटकर मार डाला। बालक की मौत के बाद घर में कोहराम मच गया। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी सौतेले पिता को हिरासत में लिया।
थाना हाईवे अंतर्गत पुष्प बिहार कालोनी, एटीवी के पीछे रहने वाला प्रेमवीर बुधवार-गुरुवार की रात को अपने घर में परिवार के साथ सो रहा था। बताते हैं कि गुरुवार रात करीब तीन बजे प्रेमवीर का 11 वर्षीय सौतेला बेटा राजू टॉयलेट के लिए उठा था। वापस लौटकर आया और पिता के बिस्तर पर चढ़कर दूसरी ओर सोने जा रहा था। इस बीच राजू के पैरों से प्रेमवीर का बिस्तर गंदा हो गया था, उसके पैरों से कुछ धूल बिस्तर पर लग गई थी। जब प्रेमवीर ने यह देखा तो आपा खो बैठा। उसने आव देखा न ताव, और डंडा उठाकर अपने सौतेले बेटे की पिटाई शुरु कर दी। जब तक राजू की मां और परिजन उठकर उसे बचाते, तब तक प्रेमवीर राजू को पीट पीटकर मौत के घाट उतार चुका था। राजू के बेजान शरीर को देखकर परिवार में रोना पीटना मच गया। सुबह पुलिस को इसकी सूचना मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर हत्यारे सौतेले पिता को हिरासत में ले लिया है।

Spread the love