बिजली को लेकर किसानों पर प्रदेश सरकार फिर मेहरबान

टॉप न्यूज़

-निजी नलकूप कनेक्शन धारकों को मिला एक और मौका, मिलेगी ब्याज छूट

आसान किश्त जमा योजना में किश्त जमा न कर पाने वालों को राहत

मथुरा। जनपद में 3000 से अधिक निजी नकलूप बिजली उपभोक्ता डिफॉल्टर हैं। इन्होंने योजना में पंजीकरण कराके किश्तें जमा नहीं की। ऐसे उपभोक्ताओं को सरकार ने फिर एक और मौका देते हुए योजना लागू की है। इनको नियमानुसार ब्याज में छूट मिलेगी। प्रदेश सरकार ने बकाया वसूली को लेकर आसान किश्त योजना लागू की थी। बकाएदार ग्रामीणों ने इसमें पंजीकरण करा किश्तें बनवाई। अधिकतर निजी नलकूप धारकों ने किश्त जमा नहीं की। फर्स्ट डिवीजन, कोसी डिवीजन, गोवर्धन डिवीजन आदि क्षेत्रों के करीब 3000 उपभोक्ता विभाग ने डिफॉल्टर घोषित कर दिए। इन पर लाखों रुपये का बकाया चल रहा है। शासन ने ऐसे उपभोक्ताओं को फिर से राहत दी है। किसानों को प्रदेश सरकार ने एक और मौका दिया है। छूटी किश्तों एवं शेष बकाया भुगतान कर देने पर इनको नियमानुसार ब्याज में माफ कर दी जाएगी। पावर कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक एम देवराज ने इसके आदेश जारी किए हैं। एसई देहात विनोद कुमार ने बताया कि किसानों के लिए फिर से लाभकारी योजना लागू की है। आसान किश्त जमा योजना का लाभ किसान उठाएं और बकाया राशि जमा करें। ब्याज माफ होगी।  इस बारे में अधीनस्थों को निर्देशित कर दिया है। 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *